रायगढ़/श्री कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री रामकृष्ण मिश्रा के निर्देश पर आबकारी अपराध नियंत्रण गस्त के दौरान मुखबीर से प्राप्त सूचना पर केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड चौक के पास एक लाल रंग की स्कूटी सीजी 13 एम 8754 में अवैध रूप से महुआ मदिरा को परिवहन करते हुए कौशल टंडन पिता केदार टंडन उम्र 34 वर्ष सा. ढिमरापुर थाना कोतवाली को 10 लीटर महुआ मदिरा का परिवहन करते हुए अधिनियम की धारा 34 (1) (क)34(2) 59(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया और जेल दाखिल किया गया उक्त कार्रवाई पर आबकारी विभाग के आरक्षक प्रवीण जांगड़े कुलदीप ठाकुर वाहन चालक संजय महंत महंत का सराहनीय भूमिका रही।