Monday, December 23, 2024
Homeसारंगढ़-बिलाईगढ़कलेक्टर डॉ सिद्दीकी ने आरईएस और स्कूल विभाग की बैठक ली

कलेक्टर डॉ सिद्दीकी ने आरईएस और स्कूल विभाग की बैठक ली

सारंगढ़ बिलाईगढ़ / कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी ने मुख्यमंत्री स्कूल जतन कार्यक्रम अंतर्गत जिले के स्कूल भवनों के मरम्मत और जीर्णोदार के कार्यों के स्कूल शिक्षा विभाग और इन कार्यों के लिए अधिकृत निर्माण एजेंसी ग्रामीण यांत्रिकी विभाग (आरईएस) की बैठक ली। डॉ सिद्दीकी ने समन्वयक श्री सत्येंद बसंत से जिले के सारबिला कोचिंग के संचालन के संबंध में जानकारी ली।
सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिले के पूर्ण और प्रगतिरत कार्यों की जानकारी सभी एसडीओ आरईएस ने दी। कलेक्टर ने अधिकारियों को कहा कि सभी कार्यों को 30 अगस्त 2023 तक पूर्ण करें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, नोडल अधिकारी पंचायत हरिशंकर चौहान, एसडीएम मोनिका वर्मा, डीईओ डेजी रानी जांगड़े, स्वामी आत्मानंद स्कूल के नोडल अधिकारी, सभी बीईओ और एसडीओ आरईएस उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular