Monday, December 23, 2024
Homeसारंगढ़-बिलाईगढ़सारंगढ़ में यूनिवर्सिटी के लिए स्वीकृति और फंड देंगे: नंदकुमार बघेल

सारंगढ़ में यूनिवर्सिटी के लिए स्वीकृति और फंड देंगे: नंदकुमार बघेल

श्री नंदकुमार बघेल का सारंगढ़ प्रवास
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 25 जुलाई 2023/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के पिता और अखिल भारतीय कुर्मी किसान मजदूर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नंदकुमार बघेल का जिले के प्रवास के दौरान शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगढ़ में विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े सहित अन्य प्रतिनिधियों ने पुष्प माला से स्वागत किया। विद्यालय सभाकक्ष में स्कूली छात्र-छात्राओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से श्री बघेल जी का स्वागत किया। यहां आयोजित समारोह में विधायक श्रीमती जांगड़े ने कहा कि सभी स्कूली छात्राएं प्रतिदिन स्कूल आएं और पढ़ाई करें। अब रायपुर-बिलासपुर जाने की जरूरत नहीं, जिले में अब स्कूल-काॅलेज खुल रहे हैं। आप लोगों को कलेक्टर, एसपी, इंजीनियर बनना है और इस मंच पर आसीन होकर अपने माता-पिता, स्कूल, क्षेत्र का नाम रौशन करना है।
समारोह में श्री नंदकुमार बघेल ने स्कूली छात्राओं को प्रमाण और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। एक बालिका के प्रश्न- हमें अब यहां यूनिवर्सिटी चाहिए, के जवाब में श्री बघेल ने यूनिवर्सिटी के स्वीकृति के लिए हामी भरी और जो भी फंड की जरूरत होगी, वो पूरा करेंगे। इस अवसर पर राजमहंत सरजू प्रसाद धृतलहरे, विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े, अरूण मालाकार, संजय दुबे, गोल्डी नायक, मंजूलता आनंद, अविनाश पुरी गोस्वामी सहित जिला शिक्षा अधिकारी डेजी रानी जांगड़े, एबीईओ मुकेश कुर्रे सहित विद्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular