तीन दिन में 37 आवारा मवेशियों को संबलपुरी गौठान किया गया शिफ्ट0 25 मवेशियों को लगाए गए रेडियम
रायगढ़। नगर निगम क्षेत्र में आवारा मवेशियों को पड़कर संबलपुरी शहरी गौठान शिफ्ट करने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पिछले तीन दिनों में 37 मवेशियों को पड़कर संबलपुरी शहरी गौठान में शिफ्ट किया गया। इसी तरह 25 मवेशियों को दूर से दिखाई देने वाले रेडियम लगाए गए।
सड़क पर हो रहे हैं दुर्घटना एवं यातायात बाधित की शिकायत के निराकरण पर कार्रवाई की जा रही है। निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने शहर के मुख्य मार्गो, गली मोहल्लों में घूमने वाले आवारा मवेशियों की शिफ्टिंग के लिए विशेष दल का गठन किया गया है। दाल के नोडल अधिकारी सफाई दरोगा श्री अरविंद द्विवेदी को नियुक्त किया गया है। इसी तरह दल में 10 अन्य प्रशिक्षित कर्मचारी को रखा गया है, जो शहर में घूम कर मवेशियों को पकड़ने उनके सिर अथवा गले में रेडियम पट्टा लगाने और टीकाकरण, स्वास्थ्य की जांच कराने का कार्य कर रहे हैं। गुरुवार को 18 मवेशियों को संबलपुरी गौठान में शिफ्ट किया गया था। इसी तरह शुक्रवार को 06 और शनिवार को 13 मवेशियों को शिफ्ट किया गया। इस तरह तीन दिनों में 37 मवेशियों को शहरी गौठान संबलपुरी में शिफ्ट किया गया। शुक्रवार और शनिवार को बारिश होने के कारण मवेशियों को शिफ्ट करने संबंधित कार्यों में व्यवधान आया, लेकिन मौसम ठीक रहने की स्थिति में लगातार मवेशियों को शहरी गौठान शिफ्ट करने का कार्य किया जा रहा है। शिफ्टिंग के लिए पकड़े गए मवेशियों के सिर अथवा गले में दूर से दिखाई देने वाले रेडियम का पट्टा लगाया जा रहा है। इसी तरह शिफ्टिंग के उपरांत सबसे पहले महोशियों के स्वास्थ्य की जांच और टीकाकरण भी कराया जा रहा है। आगे आने वाले दिनों में कार्यवाही और तेज की जाएगी। निगम प्रशासन द्वारा शहरवासियों से आवारा मवेशियों के शिफ्टिंग के लिए निदान 1100 अथवा मोबाइल नंबर 9340953719 पर कॉल करने की अपील की गई है।