Monday, December 23, 2024
Homeक्राईमचोरी की लेपटाप के साथ अपचारी बालक और युवक गिरफ्तार, घरघोड़ा पुलिस...

चोरी की लेपटाप के साथ अपचारी बालक और युवक गिरफ्तार, घरघोड़ा पुलिस ने भेजा रिमांड

रायगढ़ । घरघोड़ा पुलिस ने ग्राम टेरम के एक मकान से चोरी हुये लैपटॉप के मामले में आज मुखबीर सूचना पर ग्राम टेरम के शिवम चौहान पिता दिलसाय चौहान उम्र 21 साल तथा आरोपित विधि के साथ संघर्षरत बालक को पकड़ा गया है । दोनों दो दिन पहले चोरी किये लैपटाप को बिक्री के लिये गांव में ग्राहक खोज रहे थे । लैपटॉप चोरी के संबंध में रिपोर्टकर्ता महेश राम सिदार निवासी टेरम, थाना घरघोडा द्वारा आज थाना घरघोड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसने अपने निजी काम के लिये डेल कंपनी का लेपटाप वर्ष 2012 में लिया था । दिनांक 28.07.2023 के 11.00 बजे घर को ताला बंद करके दोनों पति पत्नि अपने-अपने स्कूल चले गये थे, शाम को घर वापस आये तो देखे घर का आलमारी में रखे कपडा समान अस्त व्यस्त था और लेपटाप( कीमती 35,000 रूपये) की कोई अज्ञात चोर चोरी कर लिया था । घरघोड़ा पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर धारा 454,380 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर 24 घंटे के भीतर माल मुल्जिम की पतासाजी में सफलता मिली है । दोनों आरोपियों शिवम चौहान और विधि के साथ संघर्षरत बालक को नकबजनी के अपराध में गिरफ्तार कर सक्षम न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular