Monday, December 23, 2024
Homeसारंगढ़-बिलाईगढ़सड़क में बैठने वाले घुमंतु गाय बछड़ों को किया जा व्यवस्थित और...

सड़क में बैठने वाले घुमंतु गाय बछड़ों को किया जा व्यवस्थित और टैगिंग

सारंगढ़ बिलाईगढ़ 1 अगस्त 2023/ कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देश पर जिले के सड़को में घुमंतु और आवारा पशुओं के कानों में टैग कर और गले में रेडियम पहनाया जा रहा है ताकि सड़क दुर्घटना से बचा जा सके। साथ ही साथ जिला प्रशासन द्वारा गाय, बछड़ों के मालिकों को समझाइश दी जा रही है कि अपने पशुओं को घर में बांध कर रखें। पशुधन विकास विभाग, नगरपालिका, नगर पंचायत और ग्राम पंचायतों का संयुक्त अभियान विगत कई दिनों से प्रतिदिन चलाया जा रहा है। नगरपालिका सारंगढ़ सहित नगर पंचायत बिलाईगढ़, भटगांव, सरिया, बरमकेला में ऐसे गाय, बछड़ों को पकड़कर कांजी हाउस और गोठान में रखा जा रहा है, जहां उनको चारा पानी दी जा रही है। ये कार्य पशुधन विकास विभाग की टीम सरसीवां, कोसीर, दानसरा, सालर, कनकबीरा, रेड़ा, हरदी, गोडम, टिमरलगा आदि में प्रतिदिन कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular