Friday, August 29, 2025
Homeरायगढ़राजापारा समलाई माता मंदिर के प्रांगण में चल रहे अखंड ॐ नमः...

राजापारा समलाई माता मंदिर के प्रांगण में चल रहे अखंड ॐ नमः शिवाय जाप में लगा भंडारा

राजापारा समलाई माता मंदिर के प्रांगण में चल रहे अखंड ॐ नमः शिवाय जाप में लगा भंडारा
आज 2 अगस्‍त को भी लगेगा भंडारा
रायगढ़। धर्म रक्षा समिति के तत्वाधान में गत 20 दिवसों से अखंड ॐ नमः शिवाय का जाप किया जा रहा है। इसमें सभी वर्ग के लोग एवं भक्तगण बढ़चड़ कर हिस्सा ले रहे हैं और महापुण्य के भागीदार बन रहे हैं। अबतक 2 करोड़ से ऊपर ओम नमः शिवाय का जाप पूर्ण हो चुका है।
जिसमें मंगलवार को इसी स्थल में भंडारा लगाया गया था, जिसमे 500 से अधिक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। भांडरे में धर्म रक्षा समिति के संयोजक विकाश केडिया एवं सी.बी. शर्मा, प्रेम चंद्र मिश्रा, विनोद अग्रवाल (होटल आशीर्वाद), सौरभ अग्रवाल का विशेष योगदान रहा।
आज बुधवार 2-8-2023 दिन बुधवार का भंडारा बालाजी हैंडलूम, गद्दी चौक, रायगढ़ के सौजन्य से रहेगा। रायगढ़ की धर्मपरायण जनता से निवेदन है की वे इस अखंड ॐ नमः शिवाय जाप में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर जाप करें एवं इस महापुण्य के भागीदार बने एवं प्रसाद ग्रहण करें। यह सूचना धर्म रक्षा समिति के प्रेम चंद्र मिश्रा के द्वारा प्राप्त हुई।

RELATED ARTICLES

Most Popular