Friday, August 29, 2025
Homeरायगढ़ग्राम लोईंग में चक्रधरनगर पुलिस की शराब रेड, 10 लीटर महुआ शराब...

ग्राम लोईंग में चक्रधरनगर पुलिस की शराब रेड, 10 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्ता

रायगढ़। अवैध शराब पर कार्रवाई के क्रम में बीते मंगलवार की शाम चक्रधरनगर पुलिस द्वारा ग्राम लोईंग में अर्जुन सतनामी नाम के व्यक्ति द्वारा घर पर शराब बनाये जाने की सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया । पुलिस की रेड कार्यवाही में *आरोपी अर्जुन संतनामी पिता स्व निराकार संतनामी उम्र 27 वर्ष साकिन लोईंग चक्रधरनगर* को उसके घर आंगन पर अवैध शराब की बिक्री के लिये 10 लीटर शराब के साथ पकड़ा गया है । आरोपी पर थाना चक्रधरनगर में धारा 34(2)59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है । थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर के नेतृत्व में शराब रेड कार्यवाही में महिला प्रधान आरक्षक समुंद रनकर, आरक्षक शशि चौहान और विनोज लकड़ा शामिल थे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular