शास.हाईस्कूल चांदमारी रायगढ़ में जमा कर सकते है फार्म
रायगढ़, 11 अगस्त 2023/ छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल 10 वीं, हायर सेकेण्डरी 12 वीं पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा-2024 तथा उर्दू अदीब, उर्दू माहिर प्रमाण-पत्र परीक्षा-2024 के परीक्षा आवेदन फार्म का वितरण 7 अगस्त से प्रारंभ हो गया है। जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ श्री बी.बाखला ने बताया कि सामान्य शुल्क के साथ फार्म जमा करने की अंतिम 30 सितम्बर 2023 निर्धारित की गई है। रायगढ़ जिले हेतु शास.हाईस्कूल चांदमारी, रायगढ़ को अग्रेषण केन्द्र बनाया गया है। विलंब शुल्क 250 रुपये के साथ 12 अक्टूबर 2023 तथा विलंब शुल्क 500 रुपये के साथ 25 अक्टूबर 2023 तक अग्रेषण केन्द्रों में परीक्षा फार्म जमा किए जा सकते है। उक्त परीक्षा में शामिल होने हेतु इच्छुक छात्र-छात्राएं शास.हाईस्कूल चांदमारी रायगढ़ में कार्यालयीन समय में परीक्षा फार्म प्राप्त कर जमा कर सकते है।
