फरसाबहार। शुक्रवार को नई दिल्ली में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो के नाम प्रदेश में नवजात शिशुओं की बड़ी संख्या में हो रहे मृत्यु के गंभीर विषय पर उचित जांच एवं कार्यवाही की मांग के लिए ज्ञापन दिया। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं बिलासपुर सांसद अरुण साव, रायगढ़ सांसद श्रीमती गोमती साय, दुर्ग सांसद विजय बघेल एवं जांजगीर सांसद गुहाराम अजगल्ले उपस्थित रहे।
विगत दिनों प्रदेश के उप मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव द्वारा प्रदान की गई जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में जनवरी 2019 से जून 2023 तक 0 से 5 वर्ष के बच्चों की मृत्यु का आंकड़ा 39,267 है। इस आंकड़े से यह स्पष्ट है कि राज्य सरकार नवजात शिशुओं को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करने में पूर्णतः विफल रही है । इस गंभीर मुद्दे पर यथाशीघ्र जांच एवं कार्यवाही की मांग छत्तीसगढ़ के सांसदों द्वारा की गई।