रायगढ़ । थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस के नेतृत्व में आज दिनांक 12/08/2023 को पूंजीपथरा पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा ग्राम तराईमाल के महेश भगत द्वारा घर आंगन में बने झोपड़ी में अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री करने की मुखबिर सूचना पर शराब रेड कार्यवाही किया गया । मौके पर मौजूद मिले महेश भगत से अवैध शराब बिक्री के संबंध में पूछताछ करने पर उसने झोपड़ी में छिपा कर रखा 10 लीटर क्षमता वाले प्लास्टिक जरकिन में भरा हुआ *10 लीटर महुआ शराब* लाकर पेश किया जिसे विधिवत जप्ती कर *आरोपी महेश भगत पिता घसिया भगत उम्र 28 साल तराईमाल थाना पूंजीपथरा* को मय शराब थाना पूंजीपथरा लाया गया जिस पर 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।