Saturday, August 30, 2025
Homeरायगढ़भारत निर्वाचन आयोग ने जिले में चल रहे स्वीप गतिविधियों को सराहा

भारत निर्वाचन आयोग ने जिले में चल रहे स्वीप गतिविधियों को सराहा

अपने सोशल मीडिया पेजेस में युवा दिवस पर रायगढ़ स्टेडियम में हुए कार्यक्रम को दी जगह

रायगढ़, 13 अगस्त 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में मतदाता जागरूकता के लिए जिले में स्वीप कार्यक्रम चलाए जा रहें हैं। जिसे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लगातार सराहा जा रहा है।
युवा दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नये मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत बोईरदादर स्टेडियम में बड़ी संख्या में कालेज एवं स्कूली बच्चों द्वारा मानव श्रृंखला के माध्यम से न्यू वोटर्स एवं भारत निर्वाचन आयोग के प्रतीक चिन्ह की आकृति तैयार की गई थी। आयोजित स्वीप कार्यक्रम की सराहना करते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने वीडियो एवं फोटो को अपने सोशल मीडिया पेजेस में शेयर कर लोगों से मतदान की अपील की हैं।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री सिन्हा के दिशा-निर्देशन में आगामी निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से लगातार स्वीप कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 02 अगस्त से विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रारंभ हो चुका जो आगामी 31 अगस्त तक किया जाएगा। जिसमें नए मतदाताओं को जोडऩे के साथ लोगों को मतदान में भागीदारी के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular