Tuesday, January 20, 2026
Homeरायगढ़रियासतकालीन पड़ीगांव में रामकथा में शामिल हुए गुरुपाल भल्ला

रियासतकालीन पड़ीगांव में रामकथा में शामिल हुए गुरुपाल भल्ला

श्रवण प्रधान,नारायण प्रधान,पवन शर्मा, रतिंद्र राय,मोनू प्रधान मनीष गांधी भी रहे साथ
रायगढ़(पुसौर) महानदी के मुहाने में बसा प्रतिष्ठित रियासतकालीन पड़ीगांव के में सन 1935 का स्थापित ऐतिहासिक महाप्रभु जगन्नाथ मंदिर जी के मंदिर के दर्शन करने भाजपा के वरिष्ठ नेता गुरुपाल भल्ला पहुंचे अनहोने मंदिर दर्शन करने के बाद मंदिर प्रांगण में पिछले 77 वर्षो से हर वर्ष हो रहे राम सप्ताह में भी शामिल हुए,इस आयोजन में जहां पड़ीगांव के निवासियों द्वारा भागीदारी निभाई जाती है उसी के साथ साथ आसपास के गांवो से भी आमजन उपस्थित होकर भक्तिमय माहौल बनाते है और साथ ही गांव की प्रतिष्ठित समिति मिष्ठी भिक्षा समिति के वरिष्ठ एवम सक्रिय सदस्यों से मिलने का अवसर मिला और इस मंदिर और गांव के मंदिर प्रांगण में विगत कई सालों से चले आ रहे रचनात्मक एवम सामाजिक कार्यों के बारे में जानकारी मिली !
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता श्रवण प्रधान, पड़ीगांव सरपंच नारायण प्रधान,पवन शर्मा,रतिंद राय,मोनू प्रधान, मनीष गांधी भी मौजूद रहे !

RELATED ARTICLES

Most Popular