Monday, December 23, 2024
Homeसारंगढ़-बिलाईगढ़नेत्र पखवाड़ा दिवस मनाया गया विद्यार्थियों को नेत्र के महत्व को समझाया...

नेत्र पखवाड़ा दिवस मनाया गया विद्यार्थियों को नेत्र के महत्व को समझाया गया

कोसीर । कोसीर वेलनेस सेंटर ( प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ) के ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम के तहत नेत्र दान पखवाड़ा मनाया गया । यह कार्यक्रम 28 वर्षों से चली आ रही है जो 25 अगस्त से 08 सितंबर तक आयोजित किये जाते हैं । जिला चिकित्सा अधिकारी एफ आर निराला के मार्गदर्शन में कोसीर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नेत्र सहायक अधिकारी एच आर रात्रे ने स्कूल पहुंचकर विद्यार्थीयों को नेत्र दान के महत्व को समझाते हुए नेत्र में होने वाले बीमारियों की भी जानकारी देते हुए जागरूक किया गया । वही बताया गया कि 5 वर्ष से 60 वर्ष तक के कोई भी लोग अपना नेत्र दान स्वेच्छा से फार्म भर कर कर सकते हैं । वही नेत्र दान मृत्यु उपरांत ही होती है परिवार के सहमति से भी किया जा सकता है जो लोग गम्भीर बीमार से पीड़ित होते हैं ऐसे लोग अपना नेत्र दान नहीं कर सकते है आदि विषय पर जानकारी दी गई और विद्यार्थीयों को जागरूक किया गया ।नेत्र पखवाड़ा दिवस कार्यक्रम में संस्था के प्रमुख प्राचार्य एस पी भारती ,नेत्र सहायक एच आर रात्रे एवं स्कूल के शिक्षक व विद्याथिर्यों की उपस्थिति में संम्पन हुई ।

RELATED ARTICLES

Most Popular