Tuesday, January 20, 2026
Homeरायगढ़22 व 23 अक्टूबर को ऐतिहासिक व यादगार रोटरी डांडिया उत्सव का...

22 व 23 अक्टूबर को ऐतिहासिक व यादगार रोटरी डांडिया उत्सव का आयोजन

रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रायल की अभिनव पहल
रायगढ़। शहर के सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रायल की अभिनव पहल से विगत चार वर्षाे बाद शारदेय क्वांर नवरात्रि महापर्व की खुशी में ऐतिहासिक एवं यादगार डांडिया नाइट्स का भव्य आयोजन आगामी 22व 23 अक्टूबर को होटल श्रेष्ठा के लॉन में किया जा रहा है। जिसे भव्यता देने में क्लब के सभी सदस्यगण जुटे हैं।

बॉलीवुड के नामचीन कलाकार करेंगे शिरकत – – डांडिया नाइट्स महोत्सव की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रोग्राम डायरेक्टर रोटे सुशील रामदास ने कहा कि इस आयोजन को इस बार शहरवासियों के लिए खास बनाया जा रहा है। जिसमें बॉलीवुड के नामचीन कलाकारों को आमंत्रित किया जा रहा है। प्रोग्राम के डायरेक्टर रोटेरियन सुशील रामदास के सानिध्य में इस आयोजन को भव्यता देने की तैयारी में सभी सदस्यगण जुटे हैं।वहीं इस कार्यक्रम में बॉलीवुड कलाकारों के अतिरिक्त नामचीन मेल व फिमेल सिंगर एवं मशहूर बैंड की विशेष उपस्थिति रहेगी। इसी तरह खाने की लज़ीज़ व्यंजन की व्यवस्था सभी आने वाले के लिए फ्री में रखी गयी है। वहीं
डांडिया किंग व डांडिया क्वीन, डांडिया ग्रुप एवं अन्य के लिए आकर्षक पुरस्कार भी रखे गए हैं। इस आयोजन को नव्यता व भव्यता देने में क्लब अध्यक्ष रोटेरियन ओमप्रकाश मोदी, प्रोग्राम डायरेक्टर रोटेरियन सुशील रामदास , सचिव रोटेरियन संतोष अग्रवाल सहित सभी सदस्यगण जुटे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular