सारंगढ़। विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े, गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि ने सारंगढ़ ब्लॉक के सबसे बड़े ग्राम कोसीर को नगर पंचायत का दर्जा मिलने पर मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को फूल गुलदस्ता भेंट कर आभार प्रकट किया और आशीर्वाद लिया उल्लेखनीय हो कि विगत दिनों कैबिनेट की बैठक में सारंगढ़ ब्लॉक के ग्राम कोसीर को नगर पंचायत का दर्जा देने निर्णय लिया गया जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर है साथ ही सभी अपने विधायक का आभार प्रकट कर खुशी व्यक्त कर रहे हैं लंबे समय से कोसीर को नगर पंचायत बनाने की मांग होती रही है जिसे छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने कार्यकाल के अंतिम समय में गठन की सहमति देकर क्षेत्र वासियों को बहुत बड़ी सौगात दी है जिससे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया एवं विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े का क्षेत्रवासी आभार प्रकट कर खुशी व्यक्त कर रहें हैं और सरकार को धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं।
कोसीर को नगर पंचायत दर्जा मिलने पर विधायक उत्तरी जांगड़े ने मुख्यमंत्री बघेल को फूलो का गुलदस्ता भेंट कर आभार प्रकट किया
RELATED ARTICLES