Tuesday, January 20, 2026
Homeरायगढ़चैम्बर निरंतर करते रहता है अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन - सुशील...

चैम्बर निरंतर करते रहता है अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन – सुशील रामदास


श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर स्टाल लगाकर चैम्बर द्वारा लोगों में वितरित किया गया प्रसाद
विजय अग्रवाल, डॉ. राजू अग्रवाल, पूनम सोलंकी, गोपिका गुप्ता प्रदीप गर्ग व कविता वेरीवाल के आतिथ्य में शुभारंभ किया गया प्रसाद वितरण
रायगढ़ । छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा नगर के टाउन हाल के पास स्टाल लगाकर भगवान श्री कृष्ण पर अर्पित निर्माल्य (प्रसाद) का वितरण लोगों में किया गया। प्रसाद वितरण कार्य का शुभारंभ रायगढ़ के पूर्व विधायक विजय अग्रवाल व नगर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ. राजू अग्रवाल के साथ-साथ पूनम सोलंकी, गोपीका गुप्ता, प्रदीप गर्ग एवं कविता बेरीवाल आदि गणमान्य जन व मातृशक्ति के आतिथ्य में किया गया। इस विषय पर चैम्बर के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास और प्रदेश मंत्री शक्ति अग्रवाल ने कहा कि चैम्बर एक व्यापारिक हित के लिए कार्य करने वाला संस्थान है और व्यापार समाज का एक अभिन्न अंग होता है। इसलिए उसके सामाजिक दायित्व भी होते हैं। उसी सामाजिक दायित्व के अन्तर्गत वह समाज हित में निरंतर कार्य करते रहता है। इसी तारतम्य में हमारे द्वारा स्टॉल लगाया गया था, जिसके माध्यम से हमने श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेला में पधारे, जन सामान्य तक प्रसाद पहुंचाने का प्रयास किया। इस कार्य को भव्यता प्रदान करने में चैम्बर की टीम ने अपना बहुमूल्य समय और सहयोग प्रदान किया, जिसमें सर्वश्री राजेश अग्रवाल (चैम्बर), मनोज अग्रवाल, ललित बोदिंया, सुरेश बट्टीमार, विजय अग्रवाल, अनिल गर्ग, अशोक जैन, बजरंग अग्रवाल (वीएसपी), प्रतीक अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, प्रदीप शृंगी, कमल अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, प्रकाश निगानिया व मोनू अग्रवाल आदि का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर नगर सहित रायगढ़ अंचल के गणमान्य जन ने उपस्थिति दर्ज कराई और प्रसाद ग्रहण किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular