Monday, January 19, 2026
Homeरायगढ़राईस मिलरों की कुंडली कंगाल रही आयकर विभाग, मार्कफेड से मांगा सभी...

राईस मिलरों की कुंडली कंगाल रही आयकर विभाग, मार्कफेड से मांगा सभी मिलरों के पैन कार्ड, बैंक अकाउंट, बिल और भुगतान की जानकारी, कई राइस मिलर भूमिगत

रायगढ़ । इन्कम टैक्स विभाग ने अब कस्टम मिलिंग पर फोकस किया है। बीते दिनों छापेमारी में विभाग को कुछ संदिग्ध जानकारियां मिली हैं। अब रायगढ डीएमओ को पत्र लिखकर सभी राइस मिलरों की अहम जानकारी मांगी है। वर्ष 21-22 से अब तक की पूरी जानकारी मांगी गई है। इस पत्र के आते ही मिलरों में हडकंप मच गया है।

आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय ने प्रदेश के कई राइस मिलरों समेत मार्कफेड के एमडी कार्यालय में भी छापेमारी की थी। कस्टम मिलिंग और चावल वितरण के मामले में भी एक प्रकरण दर्ज किए जाने की जानकारी सामने आई थी। इसके बाद जांच का दायरा बढ़ाया गया है। सूत्रों के मुताबिक रायपुर और बिलासपुर में छापेमारी के दौरान कई जानकारियां आईटी विभाग के हाथ लगी हैं।
अब आयकर विभाग रायपुर कार्यालय ने रायगढ़ समेत आठ जिलों के डीएमओ को पत्र लिखकर जरूरी जानकारी भेजने को कहा है। राइस मिलरों की सूची, कस्टम मिलिंग व बिल नहीं देने वाले मिलरों की जानकारी मांगी गई है। इसके अलावा तीन प्रारूपों में मिलरों की विस्तृत जानकारी भी मांगी गई है। इस पत्र के आने के बाद रायगढ़ के राइस मिलरों में हलचल मच गई है। डीएमओ कार्यालय में भी तनाव है। कुछ राइस मिलर भूमिगत हो गए हैं। बताया जा रहा है कि पीडीएस चावल की हेराफेरी में भी इनका नाम सामने आ रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular