Monday, January 19, 2026
Homeरायगढ़डा. राजू अग्रवाल ने सरिया के बाढ़ में डूबे हुए गांव ठेंगा...

डा. राजू अग्रवाल ने सरिया के बाढ़ में डूबे हुए गांव ठेंगा गुड्डी और बोरीडा में मेडिकल हेल्थ कैंप लगाया

रायगढ़ । हमारी टीम (dr raju)के द्वारा लगाकर उन्हें राहत प्रदान करने का प्रयास किया गया ।
पहुंच मार्ग में 4 फीट पानी भरा रहने के कारण ट्रैक्टर के माध्यम से उसे गांव तक पहुंच गया ।
डॉक्टर राजू के अनुसार इस तरह की हर साल आने वाली त्रासदी के प्रकोप को प्रशासनिक सुझबुझ से रोका जा सकता है।
यदि छत्तीसगढ़ सरकार , रायगढ़ प्रशासन एवं उड़ीसा सरकार के बीच में डेम से पानी छोड़ने के संबंध में सामंजस्य हो तो ऐसी घटनाएं रोकी जा सकती है ।
दूसरा हमनें महसूस किया की मुख्य मार्ग से गांव की पहुंच रोड को यदि 4 फीट ऊंचा किया जावे तो कम से कम ऐसी हालत में गांव तक आवागमन की सुविधा चालू रह सकता है जिससे गांव वालों की प्राथमिक ज़रूरतें पूरी हो जाएंगे प्रशासन को एवं जनप्रतिनिधियों को ऐसे विषय पर ध्यान देना चाहिए

RELATED ARTICLES

Most Popular