Sunday, December 22, 2024
Homeसारंगढ़-बिलाईगढ़सारंगढ़ ब्लॉक के 500 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का विधायक उत्तरी जांगड़े...

सारंगढ़ ब्लॉक के 500 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का विधायक उत्तरी जांगड़े ने किया सम्मान

सम्मान पाकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के चेहरे खिले

कार्यकर्ताओं ने विधायक का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कदम से कदम मिला के साथ चलने की बात कहि

सारंगढ़। इंडोर स्टेडियम में सारंगढ़ ब्लॉक के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का सम्मान समारोह श्रीमती उतरी जांगड़े विधायक सारंगढ़ द्वारा रखा गया था इस अवसर पर बतौर और मुख्य अतिथि श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़, विशिष्ट अतिथि गौ सेवा आयोग सदस्य पुरुषोत्तम साहू,अरुण मालाकार जिला कांग्रेस अध्यक्ष, श्रीमती मंजू मालाकार जनपद अध्यक्ष, श्रीमती सोनी बंजारे नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, श्रीमती तुलसी विजय बसंत जिला पंचायत सभापति, चंद्र कुमार नेताम जनपद उपाध्यक्ष, गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि,अजय बंजारे विधायक प्रतिनिधि, श्रीमती सरिता गोपाल पार्षद,राज कमल अग्रवाल जिला युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष,शुभम वाजपेई जिला युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष की गरिमामय में उपस्थिति में सम्मान समारोह आयोजित हुई जहां सर्वप्रथम अतिथियों का कार्यकर्ताओं ने फूल गुलदस्ता भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया तत्पश्चात कार्यक्रम को अरुण मालाकार जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए बधाई और शुभकामना दी और राज्य सरकार की योजनाओं को विस्तार से बतलाते हुए योजनाओं का लाभ सभी को दिलाने कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं से आह्वान किया उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ही एक ऐसे साधन होते हैं जो गांव में छोटे-छोटे बाल बच्चों को प्राथमिक शिक्षा प्रदान करते हैं साथ ही गांव के विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम में उनकी हिस्सेदारी रहती है आप सबको पता है छत्तीसगढ़ में जब से भूपेश बघेल की सरकार है तब से सभी वर्ग के लिए कार्य हो रहे हैं आप सब का भी मानदेय हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने बढ़ाया है तो आप सबको पुनः प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनानी है यही अब सबसे निवेदन है इसी कड़ी में कार्यक्रम को चंद्र कुमार नेताम ने भी संबोधित किया और कहा कि आज प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं हमारे लोकप्रिय विधायक श्रीमती उतरी जांगड़े के द्वारा सारंगढ़ में लगातार विकास कार्य किया जा रहे हैं ऐसा विधायक हमें दोबारा नहीं मिलेगा

जो 24 घंटा आम जनता की सेवा में रहते हैं आप किसी भी कार्यक्रम में बुलाते हैं तो वह घर पहुंच जाते हैं मैंने पांच विधायक के कार्यकाल देखे लेकिन ऐसा विधायक नहीं देखा जो सभी के सुख-दुख में उपस्थित रहते हैं तो आप सब जिस तरह आंगनबाड़ी के माध्यम से नर्सरी के बच्चों को आंगनबाड़ी में शिक्षा देकर आगे बढ़ते हैं जो बहुत ही सेवा का कार्य है आप सब इसी तरह मेहनत करें और आगे बढ़े साथ ही आप सब हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथ को मजबूत करते हुए सारंगढ़ में श्रीमती उत्तरी जांगड़े को विधायक चुनकर भेजे उन्होंने आगे विस्तार से छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं को बतलाया और लाभ लेने कहा इसी कड़ी में कार्यक्रम को तुलसी विजय बसंत जिला पंचायत सभापति ने भी संबोधित किया और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप सब बहुत मेहनत करते हैं आप नहीं होते तो गांव के छोटे-छोटे बाल बच्चे को नर्सरी पढ़ने के लिए दिक्कत होती आप आंगनबाड़ी के माध्यम से हमारे बच्चों का ख्याल रखते हैं और उनके पोषण को कभी ख्याल रखते हैं आप सब इसी तरह मेहनत करें और आगे बढ़े तथा हमारे बाल बच्चों को भी आगे बढाये यही कामना करती हूं इसी कड़ी में कार्यक्रम को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी बंजारे ने भी संबोधित किया और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप नहीं होते तो हमारे बाल बच्चों को पढ़ाई लिखाई मैं परेशानी होती आप सब स्कूल के पहले उनका ख्याल रखते हैं जो सराहनीय है इसी तरह आप सब मेहनत करें आज हमारे विधायक दीदी उत्तरी जांगड़े जी ने आप सब का सम्मान कार्यक्रम रखा उसके लिए बधाई आप सबको आगामी विधानसभा चुनाव में हमारे दीदी श्रीमती उत्तरी जांगड़े को पुनः विधायक बनाना है और प्रदेश में भूपेश बघेल जी को मुख्यमंत्री बनना है धन्यवाद आभार इसी कड़ी में कार्यक्रम की मंजू मालाकार ने भी संबोधित किया और कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सर्वप्रथम हमारे नन्हे बच्चों के माता होते हैं जो आंगनबाड़ी में उनको शिक्षा सदाचार सीखते हैं साथी टीकाकरण एवं अन्य इलाज के लिए भी सहयोग करते हैं इस अवसर पर मैं समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को बधाई और शुभकामना देता हूं इसी कड़ी में कार्यक्रम को गौ सेवा आयोग के सदस्य पुरुषोत्तम साहू ने भी संबोधित किया और राज्य सरकार की योजनाओं को बतलाए और प्रदेश में पुन कांग्रेस की सरकार बनाने साथ ही सारंगढ़ में कांग्रेस की विधायक चुनने सभी से अपील किया और कहां की आप कार्यकर्ता व सहायिका बहुत मेहनत करते हैं और आंगनवाड़ी में पोषण आहार के माध्यम से हमारे छोटे-छोटे बाल बच्चों गर्भवती महिलाओं का पूरा ख्याल रखते हैं जो सराहनीय हैं आप सबको बहुत-बहुत बधाई आभार अंत में कार्यक्रम को श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने संबोधित किया सबसे पहले मैं समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं का प्रणाम करती हूं बहुत बढ़िया कार्यक्रम आयोजित किया और कीमती समय दिए आप सबको बहुत-बहुत धन्यवाद आभार आप लोग बहुत मेहनत करते हैं आप लोग छोटे-छोटे बच्चों को आंगनबाड़ी में बढ़िया देखरेख करते हैं और सुबह से लेकर शाम तक देखभाल करने के बाद घर पहुंचाने जाते हैं कुपोषित बच्चों को भी आप लोग ध्यान देकर स्वस्थ करने का काम करते हैं जन्म हम लोग माताएं देते हैं लेकिन उनकी पहली शिक्षा आप देते हैं और स्कूल जाने के पहले सब कुछ सीखते हैं आप लोग बहुत कम मानदेय में नौकरी करते थे लेकिन हमारे छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आप लोग का मानदेय को बढ़ाया बहुत दिन से आप लोग हड़ताल कर रहे थे और आप लोगों को हमने समर्थन भी दिया और आपकी बातों को सरकार तक पहुंचाये लगभग सभी लोगों के वेतन को बढ़ाएं इस मंच के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को धन्यवाद देती ज्ञापित करती हूं क्योंकि उन्होंने हमारे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं मितानिनो के लिए सोचा हमारे मुख्यमंत्री जी ने बहुत बड़ा काम किया है आप सबको पता है पूर्व में भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री रहे डॉक्टर रमन सिंह ने आप लोग के लिए कुछ नहीं किया अगर हर साल एक-एक 1000 बढ़ाते तो आप लोग का 15000 वेतन बढ़ता लेकिन नहीं किया आज भूपेश है तो भरोसा है 5 साल में इतना अच्छा काम किया हमारे सारंगढ़ बहुत बरसों पुराना मांग आप सब के आशीर्वाद एवं 52000 वोट से सारंगढ़ जिला बना है जिसका लाभ हम सबको मिल रहा है आप सब देख रहे हैं छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार लगातार सभी वर्ग के लिए कार्य कर रही हैं और आज सभी वर्ग खुशहाल है पूर्व की भाजपा सरकार ने 15 साल केवल लोगों को ठगने का काम किया और एक भी वादा पूरा नहीं किया हमारी सरकार जैसे ही बनी किसानों का कर्ज माफ बिजली बिल हाफ 25 सौ रुपये में धान खरीदी किया साथ ही भूमिहीन कृषि मजदूरों को 7000 रुपये युवा भाइयों को बेरोजगारी भत्ता देने का काम हमारी सरकार कर रही है आज केंद्र में बैठी मोदी सरकार लगातार महंगाई को बढ़ाकर हम सबको लूटने का काम कर रहे हैं तो ऐसे लोगों से हमें बचाना है क्योंकि चुनाव नजदीक है और बड़े-बड़े नेता आप सबके बीच आएंगे और वादा करेंगे लेकिन चुनाव जीतने के बाद एक भी वादा पूरा नहीं करेंगे मैं पुनः आप सबको बधाई हो शुभकामना देती हूं आप सब का आशीर्वाद कांग्रेस पार्टी ऊपर बना रहे और मुझ पर पुनः अधिक से अधिक वोट देकर आशीर्वाद बनाना है ताकि आप सब का सम्मान में हमेशा करती रहूं आप सबको बहुत-बहुत बधाई शुभकामना मंच का सफल संचालन राजकमल अग्रवाल ने किया कार्यक्रम में समस्त कार्यकर्ता सहायिका एवं उनके परिवारजन उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular