रायगढ़ । छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के मतदान में एक माह से भी कम वक्त बाकी है । ऐसे में एसएसपी सदानंद कुमार ने निर्देशन पर सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत संदिग्ध रकम/वस्तुओं के परिवहन की सघन जांच एवं अवैध मादक पदार्थों की ब्रिकी, जुआ-सट्टा पर कार्रवाई की जा रही है । साथ ही क्षेत्र के गुंडा बदमाशों की गतिविधियों पर निगाह रखकर बदमाशों को प्रतिबंधित करने थाना प्रभारियों द्वारा एसएसपी को रिपोर्ट भेजी जा रही है ।
इसी क्रम में थाना प्रभारी छाल निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी द्वारा थाना क्षेत्र के 4 सक्रिय बदमाशों की फाईल एसडीओपी खरसिया प्रभात पटेल से अग्रेषित कराकर बदमाशों को गुण्डा आसूची में लाने फाईल एसपी कार्यालय भेजा गया था जिनकी समीक्षा कर एसएसपी सदानंद कुमार द्वारा 4 बदमाशों को गुण्डा सूची में लाये जाने का आदेश आज दिनांक 28.10.2023 को जारी किया गया है । ये बदमाश थाना छाल के ग्राम चन्द्रशेखरपुर ऐडू, बरभौना और सारसमाल के हैं । बदमाशों पर छाल पुलिस द्वारा समय समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है । बावजूद इसके बदमाशों के क्रिया कलापों में कोई खास सुधार नहीं देखा गया, ऐसे में बदमाशों की नियमित जांच/चेकिंग की आवश्यकता पर एसएसपी रायगढ़ ने बदमाशों के नाम गुण्डा सूची में लाया गया है । थाना प्रभारी छाल को निर्देशित किया गया है कि यदि आगे भी बदमाश अपराधिक गतिविधियों में शामिल हो तो उनके खिलाफ नियमानुसार जिला बदर की कार्यवाही प्रक्रिया में लायी जावे ।