रायगढ़। शनिवार की रात जूटमिल पुलिस और साइबर सेल की टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक जुआ फड पर छापामार कार्रवाई करते हुए जुए में लगे लाखों रूपये के अलावा ताशपत्ती जब्त करते हुए 10 लोगों के उपर जुआ एक्ट की कार्रवाई की है।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात तकरीबन 12 बजे जूटमिल थाने की पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि जूटमिल क्षेत्र के एक मोहल्ले में जुआ चल रहा है। सूचना के आधार पर जूटमिल थाने की पुलिस टीम साइबर सेल के साथ मौके पर पहुंची जहां एक कांगे्रस पार्षद रत्थु जायसवाल के घर जुआरी महफिल सजाकर हार जीत का दाव खेल रहे थे। इसी बीच पुलिस ने अचानक छापामार कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को पकड़ा। पकड़े गए जुआरियों से पुलिस ने तकरीबन 1 लाख 80 हजार रूपये की नगदी के अलावा ताशपत्ती जब्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।पकड़े गए जुआरियों के नाम1.रविन्द्र अरोडो पिता जगदीश अरोडा 42 साल निवासी सोनारपारा2. रौनक अग्रवाल पिता गोपाल अग्रवाल 32 साल निवासी कालिंदीकुंज3. मोह सहजादा पिता मोह खादीम 35 साल निवासी राजापारा4. अजरूददीन अली पिता मोह हमीद 26 साल मौधापारा5. विनय अग्रवाल पिता बजरंग अग्रवाल 48 साल निवासी सांगीतराई6. प्रशांत मिश्रा पिता सुखदेव मिश्रा 22 साल निवासी गोपालपुर7. मोह अंसारी पिता मुख्तार 51 साल निवासी चांदमारी8. राजेश अग्रवाल पिता स्व. बद्रीप्रसाद अग्रवाल 50 साल निवासी एमजी रोड9. रत्थु प्रसाद जायसवाल पिता स्व. खगेश्वर प्रसाद 45 साल कबीर चैक जूटमिल10. दयाराम अग्रवाल पिता स्व. रामकुमार अग्रवाल 65 साल निवासी सेवाकुंज
