Wednesday, January 21, 2026
Homeरायगढ़सरसींवा से भटक कर रायगढ़ आये बालक को जूटमिल पुलिस की सुरक्षित...

सरसींवा से भटक कर रायगढ़ आये बालक को जूटमिल पुलिस की सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द

रायगढ़ । कल दिनांक 11.02.2024 को सरसीवा, जिला बलौदाबाजार में रहने वाला 09 साल का यांशु अपने घरवालों को दादी के पास रायगढ़ में रहूंगा कह कर अकेले ही रायगढ़ के लिए निकल गया । यांशु के माता पिता को यह आभास नहीं था कि सचमुच में यांशु रायगढ़ चला जावेगा । शाम तक यांशु बस्ती में नहीं दिखने पर उसके माता-पिता यांशु को गांव, बस्ती में खोजबीन किये, नहीं पता चलने पर आज सुबह थाना सरसीवा में जाकर पता बालक के लापता होने की सूचना दिये । थाना प्रभारी सरसीवा द्वारा अपने स्टाफ को गुम बालक की पतासाजी में लगाकर थाना प्रभारी जूटमिल को सूचना दिया गया । थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा सारंगढ़, सरसींवा की ओर से आने वाली बसों पर निगाह रखने अपने स्टाफ को निर्देशित किया गया । आज सुबह गुम बालक यांशु ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैण्ड के पास जूटमिल पुलिस को मिला । थाना प्रभारी जूटमिल द्वारा थाना सरसींवा और बालक के परिजनों को बालक के सकुशल मिल जाने की सूचना दिया गया । बालक के परिजनों के थाना आने पर उनके सुपुर्द बालक यांशु को किया गया है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular