Wednesday, January 21, 2026
Homeरायगढ़एसईसीएल की श्रद्धा महिला मंडल ने बुजुर्गों में बांटे चश्मे : खनन...

एसईसीएल की श्रद्धा महिला मंडल ने बुजुर्गों में बांटे चश्मे : खनन प्रभावित क्षेत्रों में होगी कैंसर की स्क्रीनिंग : रीना पांडे

रायगढ़ । एसईसीएल की श्रद्धा महिला मंडल बिलासपुर द्वारा कौहाकुंडा स्थित आशा निकेतन वृद्धा आश्रम में 27 बुजुर्गों को नि:शुल्क चश्मे का वितरण किया गया। 19 फरवरी को संस्था द्वारा वृद्धा आश्रम में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें 41 बुजुर्गों का नेत्र परीक्षण 4 डॉक्टर्स व 2 नेत्र सहायकों की टीम ने किया था। इसमें से 27 लोगों को दूर-निकट के चश्मे की जरुरत थी और 4 लोगों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए थे। बुधवार को श्रद्धा महिला मंडल और सुचेतना महिला समिति रायगढ़ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एसईसीएल बिलासपुर जोन की पहली महिला व श्रद्दा महिला मंडल की अध्यक्षा पूनम मिश्रा और सुचेतना महिला समिति की अध्यक्षा रीना पांडे के हाथों 27 बुजुर्गों को निशुल्क चश्में का वितरण किया गया। मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए संस्था अस्पताल से बातचीत कर रही है और जल्द इनका निशुल्क इलाज किया जाएगा।विदित हो कि इससे पहले मंगलवार को एसईसीएल की महिला समिति जिसमें श्रद्धा महिला मंडल और सुचेतना महिला समिति द्वारा छाल में खनन प्रभावित गांवों में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नि:शुल्क व्यवसायिक केंद्र का उद्घाटन किया गया। इन केंद्रों में महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई,बुनाई और कंप्यूटर एप्लीकशन में दक्ष किया जाएगा जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें।वृद्धा आश्रम में श्रद्धा महिला मंडल की अध्यक्षा पूनम मिश्रा ने कहा कि सुचेतना महिला समिति, रायगढ़ ने बहुत अच्छा कार्य किया है। प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए ट्रेनिंग सेंटर और वृद्धों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यकतानुसार सामानों का विरतरण नेक कार्य है। वृद्धा आश्रम आकर सुखद एहसास हुआ। हमें आशीर्वाद दीजिए कि हम भविष्य और बेहतर कर सकें।सुचेतना महिला समिति रायगढ़ की अध्यक्षा रीना पांडे ने कहा कि उनकी समिति सालभर जनसेवा के कार्य करती रहती है।

खनन प्रभावित इलाकों में बेहतरी के लिए जो भी हो सके हम सहयोग करते हैं। साथ ही जिलेभर में स्वास्थ्य, शिक्षा और मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति के लिए समय-समय पर कैंप लगाकर लोगों से रूबरू होते हैं। खनन प्रभावित क्षेत्रों में कैंसर की स्क्रीनिंग के लिए जल्द ही कैंप लगाया जाएगा।वृद्धा आश्रम में कार्यक्रम के बाद बिलासपुर से आई श्रद्धा महिला मंडल की टीम रायगढ़ एसईसीएल में कार्यरत महिला कर्मचारी और कर्मचारिचों की परिजनों से मुलाकत कर उनका कुशलक्षेम पूछा और फिर चुनचुना में महिलाओं के लिए आयोजित क्रिकेट मैच का आनंद लिया।इस कार्यक्रम के दौरान श्रद्धा महिला मंडल एसईसीएल, बिलासपुर की अध्यक्षा पूनम मिश्रा, सुचेतना महिला समिति की अध्यक्षा रीना पांडे, एवं श्रद्धा महिला मंडल एसईसीएल, बिलासपुर की प्रियंका श्रीवास्तव, सविता अग्रवाल, सुचेतना महिला समिति के सदस्यों- किरण तिग्गा, स्मृति श्रीवास्तव, ममता बेहेरा, अर्चना सिंह, उपस्थित रही ।बुजुर्गों का अभिवादन स्वीकारती पूनम मिश्रा कौन हैं यह महिला मंडल व समितिएसईसीएल में कार्यरत कर्मचारियों की पत्नी के संगठन को हर जगह अलग-अलग नामों से जाना जाता है पर इनका कार्य समाज सेवा का ही होता है। जो शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार को बढ़ावा देने के लिए शिविर लगाती हैं या फिर सीधे लोगों के बीच जाती हैं। खनन प्रभावित क्षेत्र इनकी प्राथमिका में रहते हैं। बिलासपुर एसईसीएल के महिला संगठन का नाम श्रद्धा महिला मंडल है तो रायगढ़ का सुचेतना महिला समिति

RELATED ARTICLES

Most Popular