Sunday, December 22, 2024
Homeजशपुरपीसीसी चीफ दीपक बैज प्रदेश की मनचाही सीट से चुनाव लड़कर जीत...

पीसीसी चीफ दीपक बैज प्रदेश की मनचाही सीट से चुनाव लड़कर जीत कर दिखाए :- गोमती साय

बृजमोहन सरोज का बलि का बकरा बनाए जाने दीपक बैज के बयान पर गोमती साय का पटलवार

पत्थलगांव । लोकसभा चुनाव हेतु भाजपा द्वारा बृजमोहन सरोज पांडे को अधिकृत प्रत्याशी बनाए जाने पर पीसीसी अध्यक्ष के बयान पर पलट वार करते हुए पत्थलगांव विधायक गोमती साय ने कहा पीसीसी अध्यक्ष स्वय प्रदेश के किसी भी लोकसभा सीट से चुनाव लड़कर जीत कर दिखाए। उन्हे कांग्रेस सहित स्वय की लोकप्रियता का एहसास हो जायेगा। विधायक रायपुर एवम शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल संपन्न विधान सभा चुनाव में सबसे अधिक मतों से जीतने वाले लोकप्रिय भाजपा नेता है। तीन महीने के अंदर मोदी की पूरी होती गारंटी आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान सभी 11 सीट जीतने की सबसे बड़ी वजहों में एक होगी। मौजूदा 9 में से सात सांसदों का टिकट काटे जाने के मामले पर पीसीसी चीफ बैज द्वारा मोदी सरकार के खिलाफ आक्रोश बताए जाने का बयान देने पर आदिवासी नेत्री विधायक गोमती साय ने कहा कांग्रेस की राजनीति परिवार वाद के इर्द गिर्द सिमटी हुई है जबकि भाजपा धर्म क्षेत्र राजनीति जाति से परे योग्यता को तरहीज देती रही है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को प्रत्याशी नही मिल रहे है इसलिए कांग्रेस हारे हुए विधायको को लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाने पर विचार कर रही है। भाजपा नेत्री सरोज पांडे एवम विधायक मंत्री श्री अग्रवाल इतने लोकप्रिय है कि वे मोदी जी की गारंटी पर अपने संसदीय क्षेत्र के अलावा प्रदेश में कही भी चुनाव लड़कर जीत सकते है। दीपक बैज जी को बयान बाजी करने की बजाय स्वयं चुनावी मैदान में उतरकर दो दो हाथ करना चाहिए। उन्हे स्वय एहसास हो जायेगा कि आम जनता कांग्रेस की नाम से कितनी चिढ़ती है। गोमती साय ने कहा विष्णु देव साय सरकार द्वारा मोदी की गारंटी को जिस शिद्दत से पूरा किया गया है उससे आम आदमी का सरकार के प्रति एक भरोसा उत्पन्न हुआ है। प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटों के जितने का ठोस दावा गोमती साय ने किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular