महिला बाल विकास विभाग में सहायिका और कार्यकर्ता के लिए आवेदन, गड़बड़ी के आरोप
रायगढ़ । महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी सहायिका और कार्यकर्ता के लिए नियुक्ति हो रही है। विनोबा नगर में एक ही परिवार के दो सदस्यों के चयन पर गड़बड़ी के आरोप लगे हैं। विनोबा नगर यादव गली में आंगनबाड़ी सहायिका और कार्यकर्ता के लिए आवेदन मंगवाए गए थे, लेकिन आरोप लगाया जा रहा है कि कार्यकर्ता पद के लिए सीधा प्रमोशन किया गया है, जिसमें यादव गली वालों ने विरोध किया है।सहायिका पद के लिए वार्ड पार्षद के परिवार के ही दो सदस्यों की नियुक्ति की गई है। इसमें भ्रष्टाचार हो रहा है। एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ शहरी में अंतिम सूची देखने पर आरोप सही मालूम पड़ता है। दस आवेदकों की सूची में पहले स्थान पर सोनम राय/राजेंद्र राय और दूसरे स्थान पर गुंजा राय/राजेंद्र राय का नाम है। एक ही परिवार के दो सदस्यों की नियुक्ति से मामला संदेहास्पद हो गया है। बताया जा रहा है कि जांच हुई तो कई गड़बड़ी सामने आएगी।
