Monday, December 23, 2024
Homeरायगढ़कोसमघाट,जामपाली श्रद्धा महिला मंडल एस ई सी एल बिलासपुर के तत्वाधान में...

कोसमघाट,जामपाली श्रद्धा महिला मंडल एस ई सी एल बिलासपुर के तत्वाधान में सुचेतना महिला समिति

रायगढ़ । क्षेत्र के द्वारा शासकीय हाई स्कूल कोसमघाट में किया मारकर बोर्ड, घड़ी, नोटबुक, लेखन सामग्री इत्यादि का वितरण lपरहित कल्याण के लिये समर्पित सेवा एवं सद्भाव से अर्पित होकर दिनांक 26/09/2024 को परम आदरणीय श्रीमती पूनम मिश्रा अध्यक्षा, श्रद्धा महिला मंडल बिलासपुर के मार्ग दर्शन में चल रहे सामाजिक उत्तरदायित्व समाज कल्याण कार्य के तहत सम्माननिया श्रीमती रीना पांडे अध्यक्षा सुचेतना महिला समिति रायगढ़ क्षेत्र के निर्देशन में सुचेतना महिला समिति की टीम शासकीय हाई स्कूल कोसमघाट पहुंची जिसके स्वागत में स्कूल के बच्चों के द्वारा फुलो के गुलदस्ते से स्वागत किया साथ ही बच्चियों द्वारा स्वागत गीत, छत्तीसगढ़ी लोकगीत की प्रस्तुती से सभी का मन मोह लिया

शासकीय हाई स्कूल कोसमघाट जरुरत के अनुसार सुचेतना महिला समिति रायगढ़ के द्वारा मारकर राइटिंग बोर्ड साइज 6×4 फिट -2नग दीवाल घड़ी -2 नग सभी 66 बच्चों के लिये नोटबुक, लेखनी (पेन ) तथा सभी बच्चों को स्वल्पहार का वितरण की गयी तथा श्रीमती उषा देवांगन एवं श्रीमती ज्योति राठौर के द्वारा बताया गया की श्रद्धा महिला मंडल बिलासपुर के अधीनस्थ कार्यरत सुचेतना महिला समिति के द्वारा सेवा भावना से अर्पित समाज कल्याण के तहत जरुरत मंदो को तथा खदान के प्रभावित ग्रामीणों में आये दिन इस तरह का समाज कल्याण का कार्य करती रहती हैँ lइस कार्यक्रम में श्रीमती उषा देवांगन, श्रीमती ज्योति राठौर, श्रीमती स्नेहा अटल, श्रीमती किरण राम, श्रीमती ललिता पटेल, एवं श्रीमती सरिता कश्यप की गरिमामयी उपस्थिति रही lकार्यक्रम के अंत में श्री धनी राम राठिया प्रभारी प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल कोसमघाट के द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया l

RELATED ARTICLES

Most Popular