Saturday, August 30, 2025
Homeरायगढ़एस.ई.सी.एल. रायगढ़ क्षेत्र में साइबर स्वच्छता एवं सुरक्षा ‘‘Cyber Hygiene & Security”...

एस.ई.सी.एल. रायगढ़ क्षेत्र में साइबर स्वच्छता एवं सुरक्षा ‘‘Cyber Hygiene & Security” विषय पर कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न

क्षेत्रीय मुख्यालय एस.ई.सी.एल.रायगढ़ क्षेत्र के सामुदायिक भवन में एस.ई.सी.एल. रायगढ़ क्षेत्र के द्वारा केन्द्रीय सतर्कता आयोग के तत्वाधान में त्रैमासिक जागरूकता अभियान ‘‘सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्वि‘‘ के तहत महाप्रबंधक रायगढ़ क्षेत्र श्री डा. हेमंत शरद पांडे के कुशल मार्गनिर्देशन में श्री दिव्यांग पटेल, पुलिस अधीक्षक, रायगढ़ के मुख्य आतिथ्य एवं अभिनव उपाध्याय, उप पुलिस अधीक्षक,

रायगढ । साईबर स्वच्छता एवं सुरक्षा ‘‘Cyber Hygiene & Security” विषय पर कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया । इस कार्यशाला में साईबर धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इसके बचाव हेतु जागरूकता फैलाने और साइबर सुरक्षा के उपायों को अमल में लाने हेतु श्री अभिनव उपाध्याय, उप पुलिस अधीक्षक, रायगढ द्वारा विस्तृत तरीके से बताया गया एवम पावर पाईंट के माध्यम से भी सिलसिलेवार समझाया गया । उन्होने बताया कि ऑन लाईन धोखाधड़ी में मुख्यतः चार बातों ‘‘प्यार, विश्वास, लालच, एवं अज्ञानता‘‘ का ख्याल रखना आवश्यक है। अक्सर लोग इस पर विश्वास करके अपने जीवन भर की जमापूंजी को गंवा बैठते हैं। अभिनव उपाध्याय साहब द्वारा साइबर धोखाधड़ी से सुरक्षित रहने हेतु प्रमुखतः मजबूत पासवर्ड का उपयोग करने, दो-चरणीय सत्यापन, सुरक्षित नेटवर्क का इस्तेमाल करने, अनजान लिंक पर क्लिक ना करने तथा व्यक्तिगत जानकारी इंटरनेट पर साझा ना करने जैसे बिन्दुओं पर विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दिव्यांग पटेल, पुलिस अधीक्षक, रायगढ़ ने अपने उद्बोधन में साईबर अपराध से बचाव हेतु साईबर सेल द्वारा किये जा रहे कार्यों को अपनाने की बात कही एवं उन्होंने सभी से अपील किया कि ‘‘जितना स्मार्ट डिवाईस हम उपयोग कर रहें हैं उसी के अनुरूप अपने आप को भी स्मार्ट बनाना होगा‘‘ महाप्रबंधक रायगढ़ क्षेत्र श्री डा. हेमंत शरद पांडे साहब द्वारा अपने अमूल्य वक्तव्य में साईबर धोखाधड़ी से बचाव हेतु रायगढ़ पुलिस एवं साईबर सेल द्वारा किये जा रहे अभियान को सशक्त रूप से व्यवहार में उपयोग करने तथा साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचित करने के लिए सभी से आग्रह किया गया । इस कार्यशाला में क्षेत्र के संयुक्त सलाहकार समिति, क्षेत्रीय कल्याण समिति, क्षेत्रीय सुरक्षा समिति, एससी/एसटी, सिस्टा, ओबीसी एवं सीएमओएआई के सम्मानित सदस्यों सहित विभागाध्यक्षों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा प्रेस मीडिया की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री दिव्यांग पटेल, पुलिस अधीक्षक, रायगढ़, विशिष्ट अतिथि श्री अभिनव उपाध्याय, उप पुलिस अधीक्षक, रायगढ एवं महाप्रबंधक श्री डा. हेमंत शरद पांडे द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलन तथा सरस्वती वंदन के साथ किया गया तत्पश्चात महाप्रबंधक महोदय द्वारा आमंत्रित अतिथियों का पुष्पगुच्छ, शाल एवं श्रीफल से स्वागत किया गया एवम स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular