Saturday, April 19, 2025
Homeरायगढ़बेशकीमती सरकारी जमीनें बचाने में नाकाम अफसर, जमीनों की लोकेशन बदली

बेशकीमती सरकारी जमीनें बचाने में नाकाम अफसर, जमीनों की लोकेशन बदली

मेडिकल कॉलेज रोड, छातामुड़ा, सहदेवपाली, विजयपुर, बोईरदादर, गोवर्धनपुर, नवापाली, जोरापाली, कलमीडिपा में सबसे ज्यादा गड़बड़ी
रायगढ़, 21 फरवरी। कुछ महीने बाद अगर अपको पता चले कि रायगढ़ जिले में आपकी जमीन जहां थी, अब वहां से दूर खिसक गई है तो अचरज मत कीजिएगा। दरअसल, यहां के राजस्व विभाग में जमीनों की लोकेशन बदली जा रही है। पटवारी और आरआई मिलकर भूमाफियाओं की सहूलियत के मुताबिक काम कर रहे हैं। सरकारी जमीनों को दबाकर निजी भूमि की पहचान दी जा रही है। जिले में विकास कार्यों के लिए अचानक से सरकारी जमीनों की खोजबीन तेज हो गई है। हैरानी की बात है कि कई अहम प्रोजेक्ट के लिए जमीन नहीं मिल पा रही है। जबकि शहर के आसपास एनएच से लगी हुई सैकड़ों एकड़ सरकारी जमीनें हैं। किसी भी प्रोजेक्ट के लिए सरकारी जमीन खोजने का जिम्मा आरआई और पटवारी को दिया जाता है वे उन्हीं जमीनों को दिखाते हैं, जहां किसी बिल्डर, भूमाफिया का प्रोजेक्ट न हो। जहां भी कोई बिल्डर सक्रिय है, वहां की जमीनों की जानकारी छिपा ली जाती है। एनएच से लगी सरकारी जमीनों का लोकेशन बदल दिया जा रहा है। नक्शे में जितनी भी जमीन दिखे, मौके पर बिल्डर का अतिक्रमण मिलेगा। इन दिनों जमीनों की लोकेशन बदलने का खेल चल रहा है। पुराने नक्शे में जमीन जहां थी, उसे खिसकाकर दूसरी जगह दिखाया जा रहा है। नक्शा भी दुरुस्त कर दिया जाता है। किसी भूमाफिया या कॉलोनाइजर के लिए सरकारी जमीनों के कोने दबाकर अपनी जमीनें सीधी की जा रही हैं। मेडिकल कॉलेज रोड, छातामुड़ा, सहदेवपाली, विजयपुर, बोईरदादर, गोवर्धनपुर, नवापाली, कलमीडिपा और जोरापाली में तो हद ही हो गई है। शासकीय रिकॉर्ड के मुताबिक इन क्षेत्रों में सैकड़ों एकड़ सरकारी जमीनें हैं। सीमांकन कराया जाए तो आधी ही मिलेंगी क्योंकि बाकी तो दबाई जा चुकी है।

धड़ल्ले से बन रहे बाउंड्रीवॉल
एनएच किनारे इन दिनों बाउंड्रीवॉल बनाकर जमीनें घेरने का काम चल रहा है। बिना सीमांकन के अपने हिसाब से दीवार उठाई जा रही है। एनएच से सटाकर दीवार बनाकर दूर तक जमीन घेरी गई है। आरआई और हल्का पटवारी इन भूमाफियाओं के बिजनेस पार्टनर बन चुके हैं। पिछले दिनों कई मामले ऐसे आ चुके हैं, जिसमें जमीनों की लोकेशन बदलकर नक्शा दुरुस्त किया जा चुका है।

RELATED ARTICLES

Most Popular