Wednesday, July 2, 2025
Homeरायगढ़अदाणी फाउंडेशन की सतत आजीविका पहल के तहत मीलुपारा के आदिवासी किसान...

अदाणी फाउंडेशन की सतत आजीविका पहल के तहत मीलुपारा के आदिवासी किसान समूह को प्रदान किए कृषि उपकरण

कृषि उपकरणों से किसानों की परेशानी में कमी, आय में वृद्धि की उम्मीद

रायगढ़ । जिले तमनार ब्लॉक में अदाणी फाउंडेशन की सतत आजीविका पहल क्षेत्र के किसानों और युवाओं के लिए वरदान साबित हो रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में गारे पेल्मा 3 कॉलरी लिमिटेड की सामाजिक सहभागिता के अंतर्गत पास के ग्राम मीलुपारा के आदिवासी किसान जय बुढा देव किसान समूह को एक वीडर और पांच स्प्रेयर मशीनें प्रदान की गई हैं।

इस पहल का उद्देश्य किसानों को खेती में आ रही परेशानियों को कम करना और समूह की आय में वृद्धि करना है। यह किसान समूह पिछले 23 वर्षों से सामूहिक रूप से खेती कर रहा है। अदाणी फाउंडेशन द्वारा प्रदान किए गए ये कृषि उपकरण किसानों को समय की बचत करने और उनके काम को आसान बनाने में मदद करेंगे। इस प्रयास से किसान समूह को न केवल सशक्त बनाया जा रहा है, बल्कि समूह की आय में भी वृद्धि की संभावना है। पिछले साल, अदाणी फाउंडेशन ने 11 किसानों को पानी की व्यवस्था के लिए बोरवेल और सब्जियों के बीज भी उपलब्ध कराए थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular