
रायगढ़। शहर के संजय कॉम्पलेक्स स्थित श्री श्याम मंदिर में 13 से 14 जुलाई 2025 की रात अज्ञात चोरों ने भारी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मंदिर का ताला तोड़कर चोर श्री श्याम बाबा का सोने का मुकुट, कुंडल, गलपटिया, चार नग छत्र और लगभग ₹2 लाख की नकद राशि समेत करीब ₹25 लाख के आभूषण लेकर फरार हो गए।

इस दुखद घटना से आस्था से जुड़ा हर व्यक्ति व्यथित है। मंदिर केवल एक भवन नहीं, श्रद्धा और विश्वास का प्रतीक होता है, और इस पवित्र स्थान को निशाना बनाना बेहद निंदनीय है।
कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोरी गए धार्मिक आभूषणों की तस्वीरें भी सार्वजनिक की जा चुकी हैं। रायगढ़ पुलिस आम नागरिकों, सराफा व्यवसायियों और ज्वेलर्स से अपील करती है कि यदि कोई व्यक्ति इन आभूषणों को बेचने या गिरवी रखने की कोशिश करता है, तो तुरंत कोतवाली पुलिस (9479193209) या पुलिस कंट्रोल रूम (9479193299) को सूचित करें।
आपकी एक छोटी सी जानकारी अपराधियों को पकड़वाने में बड़ी भूमिका निभा सकती है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि सूचनादाता की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
रायगढ़ पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि इस अपील को आभूषणों की तस्वीरों के साथ अपने व्हाट्सएप ग्रुपों और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर साझा करें, ताकि चोर जल्द पकड़े जा सकें और धार्मिक आस्था को फिर से न्याय मिल सके।
