Friday, August 29, 2025
Homeरायगढ़सेना भर्ती परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित परीक्षार्थी भारतीय सेना की वेबसाइट...

सेना भर्ती परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित परीक्षार्थी भारतीय सेना की वेबसाइट पर देख सकते है परीक्षा परिणाम

रायगढ़, 30 जुलाई 2025 ।  सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर के अंतर्गत अग्निवीर एवं नियमित कैडर की विभिन्न श्रेणियों के लिए आयोजित ऑनलाइन संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। यह परीक्षा जून और जुलाई 2025 में छत्तीसगढ़ के विभिन्न ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर ट्रेडमैन, अग्निवीर महिला सैन्य पुलिस तथा नियमित कैडर के अंतर्गत धर्म गुरु, नर्सिंग सहायक एवं सिपाही फार्मा जैसी श्रेणियों के लिए आयोजित की गई थी। परीक्षा परिणाम 26 जुलाई 2025 को घोषित किया गया है। परीक्षार्थी परिणाम भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट  www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। साथ ही यह परिणाम सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर (छ.ग.) के सूचना पटल पर भी प्रदर्शित किया गया है। परिणाम या भर्ती से संबंधित किसी भी जानकारी अथवा स्पष्टीकरण के लिए उम्मीदवार सेना भर्ती कार्यालय, नया रायपुर जो कि शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के समीप स्थित है, के दूरभाष क्रमांक 0771-2965212 तथा 0771-2965214 पर संपर्क कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular