Friday, August 29, 2025
Homeरायगढ़बरकसपाली पंचायत में पदस्थ सचिव ने अपने ही फर्म से पंचायत को...

बरकसपाली पंचायत में पदस्थ सचिव ने अपने ही फर्म से पंचायत को लगाया लाखों रुपए का चुना

रायगढ़ । जिले के जनपद पंचायत तमनार के बरकसपाली पंचायत में पदस्थ सचिव ने अपने ही फर्म से पंचायत को लाखों रुपए की सामान सप्लाई की है साथ ही पीडीएस की कमीशन और अन्य कार्यों का भुगतान भी अपने परिजनों को कर दी है मामले का खुलासा आरटीआई से मिली जानकारी से हुआ, दरअसल सूचना के अधिकार के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 से दिसंबर 2024 तक की जानकारी आवेदक ने मांगी थी, जिसमें सचिव ने 315 पेज की जानकारी दी, जिसमें से 47 बिल बेहरा ट्रेडर्स के नाम से ही प्राप्त हुआ ,पतरापाली गांव के रहने वाले समीर बेहरा बरकसपाली पंचायत में पदस्त हैं, और उन्होंने 2021 से दिसंबर 2024 तक अपने फर्म बेहरा ट्रेडर्स से ग्राम पंचायत बरकसपाली में 19 लाख 48 हजार 246 रुपए भुगतान किए हैं, जिसमे से 11 लाख 48 हजार 894 रुपए भुगतान किए गए बिल में GST का सिल लगा हुवा है, साथ ही 7 लाख 99 हज़ार 352 रुपया सामान्य बिल हैं, साथ ही सचिव समीर बेहरा ने अपने पिता जी को भी पंचायत से विभिन कार्यों के बदले 87 हजार रुपए का भुगतान किया है और खुद ही 4 लाख 69 हजार रूपये PDS की कमीशन राशि ली हैं, सचिव ने पंचायत राज अधिनियम को दरकिनार करते हुए बड़ा भ्रष्टाचार किया है, जिसके बाद आवेदक ने जिम्मेदार अधिकारियों पे पास शिकायत भी की है, लेकिन लम्बे समय बीत जाने के बाद भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं कि जारी है, अब देखने वाली बात होगी कब जिम्मेदार कार्रवाई करते हैं या यह मामला भी फाइलों में दबकर रह जाएगा।


दिसंबर 2024 तक की पंचायत से जुड़ी वित्तीय जानकारी मांगी थी, जिसके जवाब में सचिव ने 315 पृष्ठों की जानकारी प्रदान की। इन दस्तावेजों में से 47 बिल सिर्फ “बेहरा ट्रेडर्स” नामक फर्म के नाम पर पाए गए।

पंचायत राज अधिनियम का खुला उल्लंघन…

यह पूरा मामला पंचायत राज अधिनियम और शासन के तय नियमों का सीधा उल्लंघन माना जा रहा है, जिसमें किसी भी पंचायत पदाधिकारी को स्वयं या परिजनों से संबंधित संस्था से लेन-देन की मनाही है।

खुद की फर्म से सप्लाई, पिता को भुगतान
समीर बेहरा, जो पतरापाली गांव के निवासी हैं, वर्तमान में बरकसपाली पंचायत में सचिव के पद पर कार्यरत हैं।
उन्होंने “बेहरा ट्रेडर्स” नाम की फर्म से पंचायत को कुल ₹19,48,246 का भुगतान करवाया।
इसमें ₹11,48,894 के बिल GST युक्त हैं।
जबकि ₹7,99,352 के बिल सामान्य (नॉन-GST) हैं।
इसके अलावा, सचिव ने अपने पिता को भी पंचायत कार्यों के एवज में ₹87,000 का भुगतान करवाया है।
वहीं खुद सचिव समीर बेहरा ने ₹4,69,000 की PDS कमीशन राशि भी अपने नाम से प्राप्त की है।


शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं…

सूचना के बाद आवेदक ने इस मामले की शिकायत जिम्मेदार अधिकारियों से की थी। लेकिन लंबा समय बीत जाने के बावजूद अब तक किसी भी प्रकार की जांच या कार्रवाई शुरू नहीं हुई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular