
रायगढ़ । ढिमरापुर के जिंदल रोड पर शनिवार देर रात एक कार हादसे में अडानी कंपनी के डिप्टी जनरल मैनेजर (DGM) की मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक रात करीब 1 बजे फोर्ड फिगो (CG 13 CA 0416) कार मोड़ पर बेकाबू होकर सड़क किनारे जा टकराई। कार चला रहे सत्यनारायण सिंह (46) गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस की गश्ती टीम ने उन्हें ओपी जिंदल फोर्टिस हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सत्यनारायण सिंह उत्तर प्रदेश के बनारस के रहने वाले थे और रायगढ़ के बड़े भंडार में स्थित अडानी कंपनी में DGM पद पर कार्यरत थे। पुलिस को हादसे का सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें कार को सड़क किनारे टकराते हुए देखा जा सकता है। कोतरा रोड पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।शव को जिला अस्पताल के मर्च्यूरी में रखा गया है। परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।