
रायगढ़ ।अडानी कंपनी के कारिंदों द्वारा पत्रकारों के साथ की गई अभद्रता, बदसलूकी और खुलेआम जान से मारने की धमकी की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करती है। यह घटना न केवल लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है, बल्कि जिले की शांति व्यवस्था और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचलने का प्रयास भी है।
जिलाध्यक्ष गोपाल बापोड़िया ने कहा कि अडानी कंपनी, महाजेनको खदानों के लिए अवैध तरीके से जनसुनवाई और समर्थन का दिखावा कर रही है, और जब सच्चाई सामने लाने वाले पत्रकार सवाल पूछते हैं, तो उन्हें “गुंडा” कहकर अपमानित किया जाता है। यह शर्मनाक है कि ये सब कुछ पुलिस की मौजूदगी में, कलेक्टर कार्यालय के सामने हुआ।
रायगढ़ लोकसभा अध्यक्ष राजेंद्र एक्का ने कहा कि चक्रधरनगर थाना में पत्रकारों द्वारा दी गई लिखित शिकायत गंभीर मामला है। आम आदमी पार्टी मांग करती है कि अडानी कंपनी के गुर्गों पर तत्काल बीएनएस की सुसंगत धाराओं में आपराधिक मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए।बीते वर्षों में अडानी कंपनी द्वारा पेड़ों की अवैध कटाई, आदिवासी विरोध के बावजूद परियोजनाओं को जबरन लागू करना, और अब पत्रकारों को धमकाना यह दर्शाता है कि कंपनी खुद को कानून से ऊपर मानती है। कार्यकर्ता रुसेन कुमार ने कहा कि आम आदमी पार्टी, रायगढ़, पत्रकार बिरादरी के साथ खड़ी है। हमारी पार्टी लोकतंत्र, अभिव्यक्ति की आज़ादी और आदिवासी अधिकारों की रक्षा के लिए हर मंच पर संघर्ष करेंगी। यह केवल पत्रकारों पर नहीं, पूरे समाज पर हमला है।