Friday, August 29, 2025
Homeरायगढ़शिवम हार्डवेयर और आलोक अग्रवाल की फर्म में सेंट्रल जीएसटी की रेड

शिवम हार्डवेयर और आलोक अग्रवाल की फर्म में सेंट्रल जीएसटी की रेड


Crime, Raigarh10 August 2024

रायगढ़ और खरसिया में कार्रवाई, एक फर्म जीएसटी बिलों की खरीदी-बिक्री का करती है काम
रायगढ़, 9 अगस्त। सेंट्रल जीएसटी की टीम ने कार्रवाई में तेजी लाते हुए कई फर्मों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। टैक्स चोरी को लेकर रायगढ़ और खरसिया की दो फर्मों पर छापेमारी की है। एक कार्रवाई गुरुवार रात को खत्म हुई। वहीं दूसरी फर्म पर शुक्रवार सुबह से टीम धमक गई। जीएसटी को इतना सख्त बनाने के बावजूद भी कई कारोबारी टैक्स बचाने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाते हैं। इनपुट टैक्स क्रेडिट में फ्रॉड के तो सैकड़ों मामले पहले ही सामने आ चुके हैं। राजस्व प्राप्ति के लिए सरकार ने अब सेंट्रल जीएसटी और स्टेट जीएसटी को काम पर लगा दिया है। टैक्स चोरी करने वाले फर्मों पर छापेमारी की जा रही है।

गुरुवार को रायगढ़ के बोईरदादर स्थित शिवम हार्डवेयर में सेंट्रल जीएसटी की टीम ने रेड मारी। देर रात तक अफसर वहीं डटे रहे। बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी और आईटीसी से जुड़ी कई अहम जानकारियां मिली हैं। इसके आधार पर फर्म पर आगे की कार्रवाई होगी। शुक्रवार सुबह सेंट्रल जीएसटी की टीम खरसिया के फर्म शंकरलाल जयप्रकाश में छापा मारा। इसके संचालक आलोक अग्रवाल हैं। बताया जा रहा है कि इस फर्म में जीएसटी बिलों की हेराफेरी की जाती थी। बिलों की खरीदी-बिक्री भी होती थी। टैक्स चोरी और इनपुट टैक्स क्रेडिट फ्रॉड के कई दस्तावेज मिले हैं। सेंट्रल जीएसटी टीम ने रायगढ़ में अब तक कई फर्मों में छापेमारी की है, लेकिन इसकी जानकारी साझा नहीं की जाती। सीबीडीटी और ईडी की तरह प्रेस नोट जारी करने की भी कोई व्यवस्था नहीं है।



जब ठेलेवाले को मिला था डेढ़ करोड़ का नोटिस
रायगढ़ में सबसे सनसनीखेज मामला 2022 में सामने आया था जब स्टेट जीएसटी विभाग ने एक चाउमीन ठेलेवाले को डेढ़ करोड़ का नोटिस दिया था। बाद में पता चला कि आकाश जोगी पिता राजेश कुमार जोगी निवासी कोतरा रोड के आधार कार्ड का उपयोग कर विशेष अग्रवाल ने आकाश ट्रेडर्स नामक फर्म पंजीयन करवा लिया। फर्म के नाम पर फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट फ्रॉड किया गया था। इसमें पुलिस भी जांच कर रही थी लेकिन मामला दब गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular