
रायगढ़। रामलीला मैदान स्थित किण्डर वैली स्कूल, जो जिले में शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए भी पहचाना जाता है, बच्चों के बौद्धिक और सर्वांगीण विकास के लिए नियमित रूप से मनोरंजक व ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित करता है। डायरेक्टर मिसेज रीनू के मार्गदर्शन में होने वाले ये आयोजन न सिर्फ बच्चों को सीखने का नया अनुभव देते हैं, बल्कि अभिभावकों के चेहरों पर भी संतोष और गर्व की मुस्कान ले आते हैं। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए 13 अगस्त की सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक स्कूल परिसर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत डायरेक्टर मिसेज रीनू, कोऑर्डिनेटर नम्रता चौहान और स्टाफ सदस्यों ने भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप की पूजा-अर्चना के साथ की, जिसके बाद “जय श्री कृष्णा” और “जय श्री राधे” के जयघोष से पूरा परिसर भक्तिमय माहौल में डूब गया।


बच्चों ने जाना जन्माष्टमी का महत्व
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की खुशी में स्कूल परिसर को रंग-बिरंगे गुब्बारे, झिलमिलाते झालर और भगवान श्रीकृष्ण की मनमोहक बाल-छवियों से खूबसूरती से सजाया गया था। कार्यक्रम से पहले, मिसेज रीनू ने बच्चों को सहज और आकर्षक अंदाज में जन्माष्टमी का महत्व समझाया। उन्होंने कृष्ण के जीवन की प्रेरक घटनाएं, उनकी बाल-लीलाएं और धर्म की रक्षा के उनके संकल्प के बारे में रोचक तरीके से बताया। नन्हें श्रोताओं ने बड़े ध्यान और उत्साह के साथ हर बात सुनी, मानो वे स्वयं उस कथा का हिस्सा बन गए हों।
विविध प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
किण्डर वैली स्कूल में इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महापर्व का रंग कुछ अलग ही था। बच्चों के लिए क्यूट श्रीकृष्ण-श्रीराधा, ग्रुप गीत-नृत्य और दही हांडी फोड़ जैसी प्रतियोगिताएं रखी गईं, जिनमें हर तरफ उत्साह का माहौल था। छोटे-छोटे कान्हा और राधा, रंग-बिरंगे परिधानों में सजे, माथे पर मोरपंख और हाथों में बांसुरी लिए जब मंच पर आए तो मानो पूरा स्कूल मुस्कुरा उठा। उनकी भोली मुस्कान और मासूम अदाएं देखकर अभिभावक भी खुशी से भर गए। कोई कैमरे में पलों को कैद कर रहा था, तो कोई तालियों में लय मिलाकर बच्चों का उत्साह बढ़ा रहा था।

पुरस्कारों से बढ़ा बच्चों का उत्साह
विविध प्रतियोगिता में स्कूल के बच्चों ने मनभावन प्रस्तुति दी जो हर किसी के लिए खास व यादगार रहा। कार्यक्रम के पश्चात बच्चों को पुरस्कृत किया गया। वहीं क्यूट श्री कृष्ण में प्रथम कृष साव व अयांश कोका व क्यूट श्रीराधा में प्रथम राइली, द्वितीय अन्नया साव को पुरस्कृत किया गया। इसी तरह ग्रुप डांस में सभी प्रतिभागी बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के समापन पर सभी बच्चों को टॉफी और प्रसाद वितरित किया गया, जिससे उनके चेहरों पर खुशी और भी खिल उठी।
बच्चों का सर्वांगीण विकास हमारी प्राथमिकता : मिसेज रीनू
इस मौके पर स्कूल की डायरेक्टर मिसेज रीनू ने कहा कि “किण्डर वैली स्कूल में हमारा उद्देश्य बच्चों को केवल आधुनिक शिक्षा तक सीमित रखना नहीं है, बल्कि उन्हें भारतीय संस्कृति और जीवन मूल्यों से भी गहराई से जोड़ना है। ऐसे आयोजन न केवल उनके आत्मविश्वास और रचनात्मकता को बढ़ाते हैं, बल्कि उनके बौद्धिक और नैतिक विकास में भी अहम भूमिका निभाते हैं। हम समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन इसलिए करते हैं ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो और वे जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकें। हमारी पूरी टीम इसी संकल्प के साथ उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए निरंतर समर्पित है।”
डॉयरेक्टर मिसेज रीनू बच्चों को पुरस्कृत करतीं हुईं
सफल आयोजन के पीछे टीम की मेहनत
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने में डायरेक्टर मिसेज रीनू, कोऑर्डिनेटर नम्रता चौहान, सीनियर टीचर अंजना सिदार, टीचर खुशबू जोगी, दिव्या यादव, स्टाफ सदस्य अहिल्या निषाद, राधेश्याम चौहान सहित सभी अभिभावकों और बच्चों का योगदान सराहनीय रहा।



