Monday, January 19, 2026
Homeरायगढ़दिव्य शक्ति की असली दिवाली हर घर दिवाली ,घर घर दिवाली- 2025

दिव्य शक्ति की असली दिवाली हर घर दिवाली ,घर घर दिवाली- 2025

रायगढ़। एक ऐसा बस्ती जहाँ सात आठ साल पहले दिवाली में दिया भी नहीं चसा पाते थे ,न ही पटाखे फोड़ते थे , दिव्य शक्ति वालों को जब ये बात पता चली तब से हर साल बस्ती के हर घर में दिया ,तेल ,बाती, रंगोली ,फटाका ,कपड़े ,मिठाई और भी बोहोत सामान दिया जाता है जिससे उनके घर भी दिवाली में रोशन हो

दिवाली के एक महीना पहले से ही लोगों के फ़ोन आने लग जाते हैं आप लोग इस साल भी आएंगे न ? बड़े ही नहीं बच्चे भी इंतज़ार करते हैं उस एक दिन का , यह ओ दिन है जो इनके ही नहीं दिव्य शक्ति के भी हर सदस्यों के चेहरे पे मुस्कान लाता है

RELATED ARTICLES

Most Popular