Monday, January 19, 2026
Homeरायगढ़अग्निवीर चयन परीक्षा में तमनार के श्रीजेश की सफलता; अदाणी फाउंडेशन की...

अग्निवीर चयन परीक्षा में तमनार के श्रीजेश की सफलता; अदाणी फाउंडेशन की पहल से सपनों को मिला पंख

रायगढ़  । देश सेवा का सपना देखने वाले तमनार ब्लॉक के श्रीजेश डोलेसरा ने भारतीय सेना के प्रतिष्ठित अग्निवीर भर्ती कार्यक्रम में चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यह सफलता अदाणी फाउंडेशन द्वारा संचालित बेल्ट फोर्स कोचिंग सेंटर की पहल का परिणाम है, जिसने ग्रामीण युवाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण और मार्गदर्शन देकर उनके सपनों को साकार करने का अवसर प्रदान किया।

श्रीजेश एक साधारण परिवार से आते हैं। उनके पिता निजी कंपनी में बॉयलर ऑपरेशन में फोरमैन के पद पर कार्यरत हैं और माता गृहिणी हैं। परिवार में एक छोटी बहन है जो कक्षा 12 में पढ़ाई कर रही है। श्रीजेश ने अपनी शिक्षा सेंट एंस हायर सेकेंडरी स्कूल और निजी हाई स्कूल, तमनार से पूरी की। सेना में जाने का सपना उनके मन में शुरू से था। उन्होंने 2023 में भी प्रयास किया था, लेकिन सफलता नहीं मिली। असफलता के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी।

श्रीजेश के आसपास किसी भी प्रकार की कोचिंग सुविधा या कुशल मार्गदर्शन उपलब्ध नहीं था। स्थानीय युवाओं को सरकारी नौकरियों की तैयारी के लिए बिलासपुर या रायपुर जाना पड़ता था, जिससे समय और पैसे का भारी खर्च होता था। इस समस्या को दूर करने के लिए अदाणी फाउंडेशन ने 2024 में बेल्ट फोर्स कोचिंग क्लासेस शुरू कीं, जो आज भी जारी हैं।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को सेना में भर्ती की तैयारी के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से दक्ष बनाने हेतु विशेष ट्रेनिंग दी जाती है। इसमें प्रतिदिन व्यायाम, दौड़, संतुलित आहार, लिखित परीक्षा की तैयारी, करियर काउंसलिंग और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट शामिल हैं। छात्रों को आवश्यक पाठ्य सामग्री, ट्रैक सूट, टी-शर्ट और जूते भी नि:शुल्क प्रदान किए जाते हैं। यह पहल न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि मध्यप्रदेश और झारखंड के युवाओं को भी लाभान्वित कर रही है।

श्रीजेश के चयन से उनके माता-पिता गौरवान्वित हैं। उन्होंने अदाणी फाउंडेशन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम ग्रामीण युवाओं के लिए एक स्वर्णिम अवसर है। स्वयं श्रीजेश ने अपनी सफलता का श्रेय अदाणी फाउंडेशन और कोचिंग सेंटर के प्रशिक्षकों को देते हुए आभार व्यक्त किया।

स्थानीय समुदाय में भी इस उपलब्धि से उत्साह का माहौल है। लोग इसे रोजगार और राष्ट्र सेवा के अवसर के रूप में देख रहे हैं।

पिछले दो वर्षों में पाँच अन्य छात्र भी विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में शारीरिक और चिकित्सा परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं। अदाणी फाउंडेशन अब युवाओं को गांधी नगर स्थित राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय में आवासीय प्रशिक्षण देने की योजना बना रहा है, जिससे उन्हें अग्निवीर जैसी योजनाओं के साथ-साथ साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर मिल सकें।

अदाणी फाउंडेशन के अधिकारी ने कहा, “हमारा उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को सेना जैसी प्रतिष्ठित सेवाओं में शामिल होने के लिए गुणवत्तापूर्ण और नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान करना है। श्रीजेश की सफलता इस पहल की सार्थकता को दर्शाती है।”

अदाणी फाउंडेशन, अदाणी समूह की सामाजिक उत्तरदायित्व शाखा है, जो शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका और सामुदायिक विकास के क्षेत्रों में कार्यरत है। देशभर में फैले अपने कार्यक्रमों के माध्यम से फाउंडेशन का उद्देश्य सतत विकास को बढ़ावा देना और स्थानीय समुदायों को सशक्त बनाना है। खेल-कूद के माध्यम से युवाओं को प्रेरित करना, नेतृत्व कौशल विकसित करना और सामाजिक समावेश को बढ़ावा देना फाउंडेशन की प्राथमिकताओं में शामिल है। पीसीबी ट्रॉफी जैसे आयोजन इसी दिशा में एक सार्थक प्रयास हैं, जो ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हैं और सामुदायिक सहभागिता को मजबूत करते हैं।

अन्य राज्यों में भी अदाणी फाउंडेशन द्वारा सशस्त्र बलों से जुड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, जिसमें में प्रतिभागियों का सफल चयन हुआ है।

RELATED ARTICLES

Most Popular