Monday, January 19, 2026
Homeरायगढ़एनएसएस शिविर ग्राम बालमगोड़ा में संजीवनी द्वारा आयोजित किया गया निःशुल्क चिकित्सा...

एनएसएस शिविर ग्राम बालमगोड़ा में संजीवनी द्वारा आयोजित किया गया निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं दवा का वितरण

रायगढ़ के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दी अपनी सेवाएं
257 ग्रामीण व विद्यार्थी हुए लाभान्वित

रायगढ़ । सेवा उद्देश्य को लक्ष्य में रखकर राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम बालम गोड़ा कोतर में रायगढ़ के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान संजीवनी नर्सिंग होम टिल्लू मेमोरियल एवं रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर के सौजन्य से निःशुल्क चिकित्सा एवं उपचार शिविर तथा दवा वितरण का आयोजन किया गया शिविर के चतुर्थ दिवस 9 जनवरी को भव्य निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं दवा वितरण का कार्यक्रम ग्राम बालमगोड़ा के एनएसएस शिविर माध्यमिक विद्यालय परिसर में रखा गया जहां ग्राम एवं आसपास के दो सौ सत्तावन लोगों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया एवं निशुल्क दवा तथा आवश्यक स्वास्थ सामग्री भी प्राप्त की ।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तारापुर के राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर में 9 जनवरी का दिन ग्रामवासियों के लिए एक विशेष  चिकित्सा स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का दिन रहा विशेष शिविर में रायगढ़ के वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. केदारनाथ पटेल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मालती कुमारी, श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ. गणेश पटेल अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दिनेश पटेल एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. आकांक्षा अग्रवाल साथ ही सलाहकार चिकित्सक डॉ. गोपाल देवांगन एवं डॉ. रश्मि पटेल स्त्री रोग विशेषज्ञ, ने भी निःशुल्क चिकित्सा परामर्श प्रदान किया वहीं संजीवनी हॉस्पिटल की ओर से निशुल्क दवा के साथ
जरूरतमंद लोगों को सहारा छड़ी, कमर बेल्ट, नी केप इत्यादि सामग्री भी वितरित किए गए  ।

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर के शुभारंभ अवसर पर मां सरस्वती एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतीक पुरुष स्वामी विवेकानंद की पूजा अर्चना तथा स्व.टिल्लू अग्रवाल  के चित्र पर  पुष्पांजलि अर्पित करते हुए  चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर डॉ. केदारनाथ पटेल ने कहा कि जीवन में सेवा एवं परोपकार से सुखद अनुभूति होती है मैं अपने जीवन में स्वामी विवेकानंद जी के सेवा भावना और सरदार वल्लभभाई पटेल के दृढ़ता को अपना आदर्श मानता हूं। पिछले 20 वर्षों से हम राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में आकर चिकित्सा परामर्श एवं निःशुल्क दवा वितरण कर रहे हैं

जिसके लिए  संजीवनी नर्सिंग होम के पुरुषोत्तम अग्रवाल जी विशेष धन्यवाद के पात्र हैं। इस अवसर पर रोटरी क्लब आफ रायगढ़ ग्रेटर के संस्थापक अध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल ने कहा कि एनएसएस के शिविर में आकर हमें विशेष अनुभूति होती है अब तक हमारी संस्था द्वारा 203 निःशुल्क चिकित्सा एवं उपचार शिविर का आयोजन किया जा चुका है । जरूरतमंद और समाज के अंतिम छोर पर बैठे ग्रामीण जनों की निशुल्क चिकित्सा एवं दवा वितरण से हमें सुखद अनुभूति के साथ ही यह हमारे लिए प्रेरणादायक भी होता है ।

इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष विनोद अग्रवाल सेवानिवृत प्राध्यापक रामजी अग्रवाल रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर के वर्तमान अध्यक्ष मनीष  जायसवाल, सचिव नयन अग्रवाल डिप्टी गवर्नर उमेश थवाईत, कार्यक्रम अध्यक्ष  विनोद अग्रवाल रोटेरियन सूरज जायसवाल मनोज बेरीवाल अशोक मित्तल की उपस्थिति रही।  शिविर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर के शुभारंभ कार्यक्रम एवं समापन समारोह का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी मंजू पटेल  द्वारा किया गया। समापन अवसर पर आयोजकों का प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर एनएसएस परिवार की ओर से विशेष सम्मान किया गया एवं जिला संगठक भोजराम पटेल द्वारा कृतज्ञता व्यक्त करते हुए इस आयोजन के लिए विशेष रूप से आभार अभिव्यक्त की गई ।
कार्यक्रम में पीटीआई विनिता पाणी, ग्राम के प्रतिष्ठित नागरिक छवि नायक, घनश्याम साव, माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक गिरिजा कुमार नायक, हरिकृष्ण बैरागी, उदयसिंह पटेल, शशिभूषण सिदार, रामकुमार पटेल, शशि सिदार, भवानी दास महंत यज्ञपाल सिदार, भूपेंद्र यादव शिविरार्थी राम प्रकाश सिदार भूमिका पटेल विशाखा सिदार लक्की चौहान, सुष्मिता सारथी, मिथलेश साहू जितेश निषाद गीतिका बरेठ, मुस्कान बैरागी,नागेश पटेल रासेयो के
स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं का का शिविर आयोजन  में
सराहनीय योगदान रहा ।

RELATED ARTICLES

Most Popular