Monday, January 19, 2026
Homeरायगढ़शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर रायगढ़ पुलिस का शिकंजा, जिले में...

शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर रायगढ़ पुलिस का शिकंजा, जिले में एक ही दिन 38 वाहन चालकों पर कार्रवाई

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार सोनी के मार्गदर्शन में जिले भर में सड़क सुरक्षा को लेकर सघन जांच अभियान चलाया गया। अभियान के तहत शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई, जिसमें – *कुल 38 प्रकरण धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट* के अंतर्गत दर्ज किए गए हैं।

        जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 13.01.2026 को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से ब्रीथ एनालाइजर मशीन से वाहन चालकों की जांच की गई। जांच के दौरान कई वाहन चालकों में एल्कोहल सेवन की पुष्टि होने पर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई।

    थाना वार कार्रवाई का विवरण इस प्रकार है—

* थाना कोतरारोड़ – 6 प्रकरण
* थाना यातायात, जूटमिल, पुसौर, लैलूंगा – 5-5 प्रकरण
* थाना चक्रधरनगर – 4 प्रकरण
* थाना खरसिया – 3 प्रकरण
* थाना तमनार एवं घरघोड़ा – 2-2 प्रकरण
* चौकी खरसिया – 1 प्रकरण


      यातायात डीएसपी श्री उत्तम प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत एक ओर जहां आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर यातायात एवं संबंधित थाना पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सख्त प्रवर्तन कार्रवाई भी की जा रही है।

      उन्होंने स्पष्ट किया कि शराब पीकर वाहन चलाना न केवल स्वयं के लिए बल्कि अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए भी जानलेवा है, इसलिए इस प्रकार के जांच अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।

    पुलिस की अपील— वाहन चलाते समय नशे से दूर रहें, यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित सड़क सुरक्षा को बढ़ावा दें।

RELATED ARTICLES

Most Popular