रायगढ़। थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्रा के नेतृत्व में घरघोड़ा पुलिस द्वारा चोरी की बाइक बेचने की फिराक में घूम रहे संदिग्ध युवक को ग्राम झांकादरहा में गिरफ्तार किया गया जिससे एक चोरी की मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स बरामद किया गया है । वाहन चोरी को लेकर प्रार्थी रामयाद यादव निवासी वार्ड नं- 14 घरघोडा, जिला रायगढ के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 16.07.2023 को बगीचा के सामने मेन रोड में खड़ी मो.सा. एच एफ डिलक्स क्रमांक CG 14MH 3562 कीमती 50,000रू. को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया था, प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना घरघोड़ा में अपराध क्रमांक 314/23 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान दिनांक 02.08.23 को मुखबीर सूचना मिला कि ग्राम झांकादरहा का संदीप तिर्की मो.सा. बिक्री हेतु ग्राहक खोज रहा है, कि सूचना पर ग्राम झांकादरहा जाकर संदेही का पतासाजी किया जो गांव में घुमते मिले जिन्हे तलब कर बारीकी से पुछताछ की गई जो अपराध का घटित करना कबुल करते हुये मो.सा. एच एफ डिलक्स क्रमांक CG 14MH 3562 कीमती 50,000रू. को अपने घर से निकाल कर पेश किया जिसे जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी संदीप तिर्की के द्वारा अपराध का घटित करना पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।