Monday, January 19, 2026
Homeरायगढ़अनन्या गुप्ता का अंडर 14 सब हीरो जूनियर फुटबॉल नेशनल में हुआ...

अनन्या गुप्ता का अंडर 14 सब हीरो जूनियर फुटबॉल नेशनल में हुआ सेलेक्शन

रायगढ़।आल इंडिया फुटबॉल फ़ेडरेशन के जूनियर नेशनल के लिए अनन्या गुप्ता का 21 दिनों तक कोरबा में कोचिंग कैम्प में रहने के बाद छत्तीसगढ़ फुटबॉल टीम में सिलेक्शन हुआ । अनन्या गुप्ता , यूनिवर्सल स्टोर्स के संचालक विजय गुप्ता उर्फ काजू गुप्ता की सुपुत्री है स्वयं काजू गुप्ता भी अच्छे फुटबॉल खिलाड़ी रहे है। और इनकी व परिवार की इच्छा है कि अनन्या अच्छी खिलाड़ी के तौर पर फुटबॉल में राष्ट्रीय टीम मे अपनी जगह बनाये । रायगढ़ में अनन्या की कोचिंग पिछले एक सालो से दा फुटबॉल एकेडेमी एंड क्लब में चल रही है, जिसमे अनन्या यू एफ आ लाइसेंस कोच कुणाल अग्रवाल के अंडर ट्रेन हो रही है|
हीरो नेशनल चैंपियन में छत्तीसगढ़ की टीम ग्रुप बी में असम , गुजरात और मेघालय की टीमो से भिड़ेगी। अनन्या को उनके खेल व भविष्य के लिए जिला फुटबॉल संघ ने भी शुभकामनाएं दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular