**
रायगढ़, 8 दिसम्बर 2025/ एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ अंतर्गत पालना कार्यकर्ता के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी 23 दिसंबर तक अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। परियोजना अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ के अंतर्गत स्वीकृत पालना केंद्रों के तहत ग्रामीण एवं नगरीय निकाय क्षेत्र में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र दया गली, वार्ड क्रमांक 35 में एक पद रिक्त है, जिसकी पूर्ति हेतु यह प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। उक्त पद पर नियुक्ति पालना कार्यकर्ता, सहायिका के रूप में की जाएगी। भर्ती से संबंधित पात्रता मापदंड, आवश्यक दस्तावेज, चयन प्रक्रिया एवं नियम-शर्तों की विस्तृत जानकारी परियोजना कार्यालय के सूचना पटल पर उपलब्ध है। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पूर्व समस्त दिशा-निर्देशों का भली-भांति अवलोकन कर लें।
