रायगढ़। थाना भूपदेवपुर के निरीक्षक श्री सीताराम ध्रुव के नेतृत्व में भूपदेवपुर पुलिस ने कल दिनांक 05/10/2024 को अवैध महुआ शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 10 लीटर महुआ शराब जब्त की। निरीक्षक थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव, प्रधान आरक्षक विपिन पटेल एवं हमराह स्टाफ के साथ अपराध विवेचना के लिए देहात पेट्रोलिंग पर थे, जब उन्हें मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम जबलपुर में एक व्यक्ति अवैध रूप से महुआ शराब का परिवहन कर रहा है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ ग्राम जबलपुर पुल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को प्लास्टिक की जरीकिन लेकर आते हुए देखा। उसे रोक कर चेक किया गया, जिसमें 15 लीटर की क्षमता वाली जरीकिन में लगभग 10 लीटर महुआ शराब पाई गई। पूछताछ में संदेही व्यक्ति ने अपना नाम डोलनारायण डनसेना, पिता अक्तीराम डनसेना, उम्र 47 वर्ष, निवासी ग्राम जबलपुर, थाना भूपदेवपुर, जिला रायगढ़ बताया। डोलनारायण डनसेना से शराब के संबंध में पूछताछ की गई, लेकिन वह कोई उपयुक्त जवाब नहीं दे सका। उसकी शराब अवैध रूप से बिक्री के लिए ले जाने की पुष्टि होने पर, मौके पर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) और 59(क) के तहत कार्यवाही कर अवैध शराब जब्त की गई। आरोपी डोलनारायण को रिमांड पर भेज दिया गया है। अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्रवाई थाना प्रभारी भूपदेवपुर श्री सीताराम ध्रुव के नेतृत्व में भूपदेवपुर पुलिस अवैध शराब, जुआ, सट्टा और कबाड़ जैसे अपराधों पर कड़ी नजर रख रही है और मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अपराधों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई कर रही है।