Sunday, December 22, 2024
Homeराजनीतिभाजपा प्रत्याशी महेश साहू ने धुंआधार जनसम्पर्क किया,जनता का मिल पुरा समर्थन

भाजपा प्रत्याशी महेश साहू ने धुंआधार जनसम्पर्क किया,जनता का मिल पुरा समर्थन

तबीयत खराब होने के बावजूद गांव गांव पहुंचकर ले रहे आशीर्वाद

रायगढ़ ,खरसिया । खरसिया विधानसभा के जोबी मण्डल के ग्राम मदनपुर, केनाभाठा, बांसमुंड़ा, जामझोर, भेलवाडीह, बानीपाथर,आड़पथरा, गोरपार, कसईपाली, साजापाली में भाजपा प्रत्याशी महेश साहू ने धुंआधार जनसम्पर्क किया।आपको बता दें विगत कई दिनो से महेश साहू की तबीयत खराब होने के बावजूद अपने तबीयत की परवाह किए बगैर लगातार गांव गांव पहुंचकर आम जनताओ, मतदाताओं का पैर छूकर आशीर्वाद लें रहे है, जिसमे महेश साहू को युवाओं, महिलाओ व बुजुर्गों का भारी समर्थन व जीत का आशीर्वाद मिल रहा है। वहीं भाजपा प्रत्याशी महेश साहू की धर्म पत्नी शिवकि साहू भी अपनी महिला टीम के साथ अलग से घर घर जा कर महेश साहू के समर्थन में वोट मांग रही है उन्हे भी मतदाताओं का अपार समर्थन प्राप्त हों रहा है । कांग्रेस विधायक के निष्क्रियता को लेकर बदलाव चाहते हुए लोग भाजपा प्रत्याशी का समर्थन करते नजर आ रहे है। गांव,गरीब,किसान बेटा जनप्रिय नेता महेश ने प्रत्येक गांव के वरिष्ठ जन ,महिलाओ और युवाओं को दि.17 नवंबर को कमल फूल छाप में बटन दबाकर खरसिया में भाजपा विधायक निर्वाचित करके भेजने का निवेदन कर रहे है और केंद्र सरकार के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जनहित योजनाओं को लोगो से रूबरू होकर जानकारी दे रहे है। व भ्रष्ट कांग्रेस सरकार की वादा खिलाफी के बारे में मतदाताओं को बता रहे है। इस बार खरसिया विधानसभा में व्याप्त मूलभूत समस्याओं सड़क, पानी, नाली, तालाब में फैली गंदगी, रेल्वे ओवरब्रिज, प्रधानमंत्री आवास, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर कांग्रेस के मंत्री उमेश पटेल के निष्क्रियता की वजह से काफी नाराजगी देखने को मिला, वही भाजपा व महेश साहू के प्रति मतदाताओं में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है,महेश साहू ने भाजपा को वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाने की लोगो से अपील की ।
आज के इस सघन जनसंपर्क कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ भाजपा नेता, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थक व मतदातागण शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular