Sunday, December 22, 2024
Homeरायगढ़भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया ने कांग्रेस की मेनका सिंह को रिकार्ड मतों...

भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया ने कांग्रेस की मेनका सिंह को रिकार्ड मतों से हराया

रायगढ़ । रायगढ़ लोकसभा सीट पर एक बार फिर बीजेपी ने बाजी मारी है। राज्य बनने के बाद से अब तक कांग्रेस इस सीट पर चुनाव नहीं जीत पाई है। इस बार को लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राधेश्याम राठिया को अपना प्रत्याशी बनाया तो वहीं कांग्रेस ने रायगढ़ संसदीय सीट से सारंगढ़ राज परिवार की डॉ. मेनका सिंह को उम्मीदवार बनाया।ज्ञातव्य हो कि रायगढ़ संसदीय क्षेत्र 02 अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी से राधेश्याम राठिया को 8,08,275 मत प्राप्त हुए।

वहीं इंडियन नेशनल कांग्रेस की डॉ. मेनका देवी सिंह को 5,67,884, बहुजन समाज पार्टी से इनोसेट कुजूर-बिडना उरांव को 15,600, हमर राज पार्टी से अल्बर्ट मिंज को 10,959, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से गुलेश्वर पैंकरा को 2626, सर्व आदि दल से बादल एक्का को 1728, गोड़वाना गणतंत्र पार्टी सेमदन प्रसाद गोंड को 3015, निर्दलीय अभय कुमार एक्का को 1825, उदय कुमार राठिया को 2129, गोवर्धन राठिया 4593,पूजा सिदार को 4167, प्रकाश कुमार उरांव को 7722 और रूपनारायण एक्का को 7420 मत प्राप्त हुए तथा नोटा पर 15,022 मत पड़े। इस तरह भारतीय जनता पार्टी से राधेश्याम राठिया 2,40,391 मतों से विजयी हुए।

RELATED ARTICLES

Most Popular