Monday, January 19, 2026
Homeरायगढ़सर्व समाज की पुकार पर कैट की मुहर: धर्मांतरण व हिंसा के...

सर्व समाज की पुकार पर कैट की मुहर: धर्मांतरण व हिंसा के विरोध में कल पूरा छत्तीसगढ़ बंद

छत्तीसगढ़ ने सर्व समाज के बंद को दिया पूर्ण समर्थन!!
कैट
रायगढ़ । कांकेर जिले के बड़े तेवड़ा गांव में धर्मांतरित व्यक्ति के शव दफन को लेकर उत्पन्न विवाद और स्थानीय जनजाति समाज पर कथित हमले के विरोध में सर्व समाज छत्तीसगढ़ द्वारा 24 दिसंबर को आहूत प्रदेशव्यापी बंद को कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) छत्तीसगढ़ चैप्टर ने पूर्ण समर्थन दिया है। इस मुद्दे की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए कैट ने प्रदेश के प्रमुख व्यापारिक संगठनों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की, जिसमें सभी प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से बंद का समर्थन करने का निर्णय लिया।


बैठक में उपस्थित व्यापारिक नेताओं ने स्पष्ट किया कि व्यापारी समाज हमेशा राष्ट्रहित और समाजहित को सर्वोपरि रखता है। इस घटना को प्रदेश की शांति और सामाजिक सद्भाव के लिए खतरा बताते हुए कैट ने बंद के प्रति अपना नैतिक समर्थन घोषित किया। कैट पदाधिकारियों का कहना है कि व्यापारी वर्ग रचनात्मक और सकारात्मक सहयोग के साथ समाज के साथ खड़ा रहेगा।

प्रमुख व्यापारिक संगठनों के समर्थन से 24 दिसंबर का बंद प्रदेशभर में व्यापक प्रभाव डालने की संभावना है। व्यापारियों ने मुख्य चौराहों पर प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराने और कलेक्टरों को ज्ञापन सौंपने की भी योजना बनाई है।

बैठक में प्रमुख रूप से रामनिवास मोड़ा, पवन बसंतानी, किशोर तलरेजा, महेश जेठानी, रवि सूखेजा, प्रमोद अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, सुरेश रोड़ा, कमलेश मोटवानी, त्रिलोक आहूजा, हितेश बत्ता, सत्यराम साहू, मनीष उदासी, संजय रतेरीय, नितेश शर्मा, विजय खत्री और अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे।

सर्व समाज ने धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कानून बनाने सहित कई मांगें रखी हैं। बंद के दौरान शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular