Wednesday, September 3, 2025
Homeरायगढ़रोजगार कार्यालय के पास हथियार लहराता मिला युवक, युवक पर चक्रधरनगर पुलिस...

रोजगार कार्यालय के पास हथियार लहराता मिला युवक, युवक पर चक्रधरनगर पुलिस ने की आर्म्स एक्ट कार्यवाही



रायगढ़ । आज दिनांक 18/08/2022 के दोपहर थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर को मुखबीर से सूचना मिला कि एक युवक पंजरी प्लांट रोजगार कार्यालय के पास हाथ में हथियार लिये आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है । सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी द्वारा थाने के पेट्रोलिंग स्टाफ को मौके पर जाकर तस्दीक और कार्यवाही करने का निर्देश दिये । चक्रधरनगर पेट्रेालिंग मौके पर पहुंची जहां युवक *सूरज यादव पिता सुनील यादव उम्र 20 साल निवासी पंजरी प्लांट थाना चक्रधरनगर* हाथ में एक चाकू लेकर लोगों को डराते धमकाते मिला जिसे सुरक्षा पूर्वक हिरासत में लेकर थाना लाया गया । आरोपी सूरज यादव के कृत्य पर थाना चक्रधरनगर में *धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट* की कार्यवाही कर न्यायिक डिमांड पर भेजा गया है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular