Friday, July 4, 2025
Homeरायगढ़संजय कॉम्प्लेक्स मार्ग पर गिट्टी-रेती का ढेर बना परेशानी का कारण, नागरिकों...

संजय कॉम्प्लेक्स मार्ग पर गिट्टी-रेती का ढेर बना परेशानी का कारण, नागरिकों ने की कार्रवाई की मांग

रायगढ़ । संजय कॉम्प्लेक्स जाने वाले मुख्य मार्ग पर अवैध रूप से गिट्टी और रेती का ढेर जमा कर दिए जाने से राहगीरों और बाजार आने-जाने वाले नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह मार्ग संजय कॉम्प्लेक्स बाजार तक पहुंचने का मुख्य रास्ता है, जहाँ प्रतिदिन सैकड़ों लोग ख़रीदी और आवश्यक कार्यों हेतु आते हैं। सड़क पर बेतरतीब ढंग से फैली गिट्टी-रेती के कारण न सिर्फ पैदल यात्रियों को कठिनाई हो रही है, बल्कि बाइक चालकों के लिए भी यह मार्ग दुर्घटनाजनक बन गया है।

स्थानीय दुकानदारों और ग्राहकों ने बताया कि इस स्थिति के कारण कई बार फिसलने जैसी घटनाएँ हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन या नगर निगम द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। सड़क पर फैली धूल से आसपास की दुकानों में बैठना मुश्किल हो गया है और व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। नागरिकों ने जिला प्रशासन से अपील की है कि अविलंब रास्ते से गिट्टी और रेती को हटाया जाए तथा नियमित सफाई करवाई जाए, ताकि लोग सुरक्षित और सहज रूप से बाजार तक पहुँच सकें। साथ ही, जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग भी उठ रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular